रूपयों के लालच में बुजुर्ग महिला की कर दी थी हत्या- पुलिस ने किया खुलासा

रूपयों के लालच में बुजुर्ग महिला की कर दी थी हत्या- पुलिस ने किया खुलासा
  • whatsapp
  • Telegram

भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के गणेशपुरा में एक बुजुर्ग महिला की हत्या का खुलासा करते हुये पुलिस मृतका के जेठ के पुत्र को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार आरोपियों ने 65 साल महिला सोहनी की हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में मृतका के जेठ का पुत्र काना उर्फ कन्हैयालाल बैरवा (32) बैरवा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि अब तक की पूछताछ में आरोपित काना ने कबूल किया कि उसने छोटे भाई शंकरलाल बैरवा के साथ मिलकर पारिवारिक रंजिश, जेवरात और जमीन के पैसे के लालच में इस कत्ल को अंजाम दिया। पुलिस अब शंकरलाल बैरवा की तलाश कर रही है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top