SSP के निरीक्षण का असर-कार के भीतर से नोटों का जखीरा बरामद

SSP के निरीक्षण का असर-कार के भीतर से नोटों का जखीरा बरामद

झांसी। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव की आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में चलाई जा रही चेकिंग का निरीक्षण करने के लिए निकले एसएसपी को देखते ही चेकिंग को और अधिक सख्त कर दिया गया, जिसके चलते महाराष्ट्र नंबर की एक क्रेटा कार के भीतर से लाखों रुपए की भारी-भरकम धन राशि बरामद हुई। कार में सवार दोनों लोग नगदी के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं दे पाए, जिसके चलते पुलिस द्वारा उक्त नोटों को जब्त करते हुए दोनों से पूछताछ का सिलसिला जारी कर दिया है।

दरअसल विधानसभा चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में झांसी में 41 स्थानों पर पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। आधीरात के बाद अचानक से एसएसपी शिवहरि मीणा चेकिंग की हकीकत जानने के लिए सड़क पर निकल पड़े। एसएसपी के सड़क पर आने का पता चलते ही पुलिस कर्मियों की ओर से चेकिंग ज्यादा सख्त कर दी गई। जिसका नतीजा यह रहा कि देर रात पुलिस ने महाराष्ट्र नंबर की एक क्रेटा कार को जब जांच पड़ताल के लिए रोका तो उसके भीतर से अट्ठारह लाख रुपए की नगदी बरामद हुई। कार के भीतर 2 लोग सवार थे, जिनमें एक राजस्थान का और दूसरा महाराष्ट्र का रहने वाला है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में दोनों ही व्यक्ति नोटों के संबंध में कोई पुख्ता जानकारी नहीं दे पाए। पुलिस ने रुपए जब्त करते हुए दोनों से पूछताछ का सिलसिला शुरू कर रखा है। अट्ठारह लाख रुपए की भारी-भरकम धनराशि कार की डिग्गी के भीतर से बरामद की गई है।



epmty
epmty
Top