ईडी ने की सीएम के भतीजे से पूछताछ

ईडी ने की सीएम के भतीजे से पूछताछ

नयी दिल्ली । प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के सांसद एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी से राज्य में हुये एक कथिक कोयला घोटाले के सिलसिले में मनी लांड्रिंग के मामलें में आज पूछताछ की।

पूछताछ के लिए राजधानी में ईडी के कार्यालय पहुंचने पर श्री बनर्जी ने पत्रकारों से कहा कि छह सितंबर को पूछताछ के लिए पेश होने के संबंध में उन्हें एक नोटिस मिला था। इसलिय वे यहां आये हैं। जो अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं वे अपना काम कर रहे हैं और वे उनकी जांच के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि पहले दिन से वह कह रहे हैं कि इस मामले की जांच होनी चाहिए और सच्चाई बाहर आनी चाहिए। इस जांच में उन्होंने ईडी के अधिकारियों का सहयोग करने का दावा भी किया।

ईडी द्वारा जांच किये जा रहे इस घोटाले में पश्चिम बंगाल के बड़े बड़े राजनेताओं के नाम हैं। यह जांच हवाला निरोधक कानून के तहत की जा रही है।

ईडी ने श्री बनर्जी की पत्नी रुजिरा को भी पेश करने के लिए नोटिस जारी किया था लेकिन उन्होंने महामारी के दौरान दिल्ली यात्रा करने पर असमर्थता जतायी है।

epmty
epmty
Top