शिविर लगाकर बनाए गए मजदूरों के ई-श्रम कार्ड, मजदूरों की रही भीड़

शिविर लगाकर बनाए गए मजदूरों के ई-श्रम कार्ड, मजदूरों की रही भीड़

मुजफ्फरनगर। श्रम प्रवर्तन अधिकारी की देखरेख में सीएससी केंद्र संचालक की ओर से ब्लॉक क्षेत्र के गांव तिगाई में लगाए गए शिविर में अनेक मजदूरों ने अपने ही ई श्रम कार्ड बनवाने के लिए पंजीकरण कराया। सवेरे से लेकर शाम तक कार्ड बनवाने वाले श्रमिकों की शिविर में भीड़ लगी रही।


श्रम परिवर्तन अधिकारी अरविंद सिंह की देखरेख में ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम तिंगाई में सीएससी केंद्र संचालक संजय कुमार की ओर से श्रमिकों के पंजीकरण करने के लिए शिविर लगाया गया। शिविर में गांव व आसपास के गांवों के अनेक मजदूर पुरुष एवं महिलाओं ने पहुंचकर अपने पंजीकरण कराएं। सवेरे से लेकर शाम तक चले शिविर में अपना पंजीकरण कराने वाले श्रमिकों की भीड़ लगी रही। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से श्रमिकों के लिए एक योजना आरंभ की गई है, जिससे कि श्रमिक वर्ग आत्मनिर्भर एवं सशक्त बन सके। लेकिन ऐसे बहुत से श्रमिक होते हैं, जिन्हें इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहिए, मगर वह जानकारी और सुविधाओं के अभाव में सरकार की योजना का लाभ पाने से वंचित रह जाते हैं। इसलिए ऐसे श्रमिकों के लिए श्रम मंत्रालय की ओर से ही श्रम पोर्टल का शुभारंभ किया गया है। इस समय ई श्रम रजिस्ट्रेशन कराने के लिए श्रमिकों में होड़ सी मची हुई है। अभी तक तकरीबन 15 करोड से भी अधिक लोग ई श्रम कार्ड के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। शिविर में पंजीकरण कराने वाले श्रमिकों को श्रम परिवर्तन अधिकारी अरविंद कुमार सिंह द्वारा अपने हाथों से ई श्रम कार्ड वितरित किए गए।



Next Story
epmty
epmty
Top