गैस रिफिलिंग के दौरान दुकान में धमाका-फटे सिलेंडर, मची अफरा-तफरी

गैस रिफिलिंग के दौरान दुकान में धमाका-फटे सिलेंडर, मची अफरा-तफरी

बहराइच। अवैध रूप से दुकान में की जा रही गैस रिफिलिंग के दौरान जोरदार धमाका हो गया। आग लगते ही दुकान के भीतर रखें 3-4 गैस सिलेंडर जोरदार धमाके के साथ फट गए। आग की आसमान छूती लपटों को देखकर आसपास के लोगों में दहशत पसर गई और मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। घटनास्थल के आसपास के लोग एवं दुकानदार अपनी जान बचाकर वहां से भागने लगे। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। तकरीबन 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भीषण आग पर काबू पाया जा सका।

मंगलवार को जनपद के कोतवाली देहात क्षेत्र के बंजारी मोड़ पर रमेश जायसवाल की गैस रिपेयरिंग की दुकान पर अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का काम किया जा रहा था। इस दौरान किसी तरह से सिलेंडर में आग लग गई, जिसने थोड़ी ही देर में विकराल रूप अख्तियार कर लिया। दुकान के भीतर रखें एक के बाद एक 3 -4 सिलेंडर जोरदार धमाके के साथ फट गए। जिससे आग की लपटें आसमान छूने लगी। लगातार ऊंची हो रही आग की लपटों को देखकर सड़क पर कोहराम मच गया। दोनों तरफ से आ रहे वाहन जहां के तहां थम गए, जिससे जाम की स्थिति पैदा हो गई। लोगों की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची। दमकल की दो गाड़ियों ने तकरीबन 2 घंटे तक लगातार पानी बरसाते हुए आग पर काबू पाया। उससे पहले गैस सिलेंडर रिफिलिंग की दुकान में लगी आग आसपास की कई दुकानों को भी अपनी चपेट में ले चुकी थी। जिसके चलते लोगों में अपनी जान बचाने की अफरा-तफरी फैल गई। एएसपी नगर कुंवर ज्ञानजंय सिंह ने बताया है कि आग लगने के इस मामले की हर बिंदु से जांच की जा रही है।



epmty
epmty
Top