बजी डुगडुगी और प्रशासन ने कर ली बाहुबली की करोड़ों की संपत्ति जब्त

बजी डुगडुगी और प्रशासन ने कर ली बाहुबली की करोड़ों की संपत्ति जब्त

लखनऊ। माफिया एवं बाहुबलियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में लगी योगी आदित्यनाथ सरकार की पुलिस ने माफिया सरगना मुख्तार अंसारी पर एक बार फिर से कार्यवाही का डंडा चलाया है। आईएस 191 गैंग के लीडर मुख्तार अंसारी की पत्नी के नाम पर दर्ज करोड़ों की भूमि को मुनादी कराने के बाद प्रशासन द्वारा कुर्क कर लिया गया है। जिलाधिकारी के आदेशों का नोटिस चस्पा करने के साथ ही कुर्क की गई भूमि को न्यायालय के अधीन दर्ज कर दिया गया है।

बुधवार को एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी के नेतृत्व में पुलिस एवं प्रशासन की टीम दोपहर के समय मऊ के लाल दरवाजा स्थित मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शां अंसारी की संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई करने के लिए पहुंची। जिलाधिकारी न्यायालय के आदेश के मद्देनजर मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम की ओर से मुनादी करवाई गई और अफ्शां अंसारी की संपत्ति कुर्क कर ली गई। गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रही अफ्शां अंसारी की बेनामी संपत्ति की कीमत तकरीबन 9 करोड़ 44 लाख रुपया आंकी गई है। अभी तक प्रशासन की ओर से बाहुबली मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शां अंसारी की तकरीबन 43 करोड़ 67 लाख 48 हजार 167 रुपए की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है। एसपी सिटी ने बताया है कि भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के अंतर्गत बाहुबली मुख्तार अंसारी की पत्नी और उसके सालों के खिलाफ कार्यवाही की गई है। आज की गई कार्यवाही गैंगस्टर एक्ट के तहत डीएम के आदेशों पर की गई है। कार्यवाही किए जाने के दौरान सदर तहसीलदार अभिषेक राय, सदर कोतवाल विमलेश मौर्या एवं राजस्व कर्मियों के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स भी मौजूद रही।



epmty
epmty
Top