नशे में धुत फायर ब्रिगेड चालक ने युवक को कुचला-मौके पर मौत-मचा हंगामा

नशे में धुत फायर ब्रिगेड चालक ने युवक को कुचला-मौके पर मौत-मचा हंगामा
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

नोएडा। नशे का सेवन करने के बाद गाड़ी दौड़ा रहे फायर ब्रिगेड के चालक ने बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में लेकर सड़क पर कुचल दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद युवक की कंपनी के लोगों ने मौके पर पहुंचकर जमकर बवाल काटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत करते हुए मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने फायर ब्रिगेड गाड़ी चालक को हिरासत में ले लिया है।

नोएडा के फेस-2 के डी-37 स्थित स्पोर्ट कंपनी में काम करने वाला युवक मनोज कुमार बाइक पर सवार होकर किसी काम से कंपनी में पहुंचा। काम निपटाने के बाद युवक कंपनी से निकलकर बाइक पर सवार होते हुए सड़क पर अपनी मंजिल की तरफ चल दिया। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही फायर विभाग की गाड़ी ने युवक को अपनी चपेट में लेकर बुरी तरह से कुचल दिया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी के टायर तले कुचलकर युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के सहकर्मी अरविंद ने बताया कि मृतक का शव फायर विभाग की गाड़ी के नीचे फंस गया था। जिसे लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाला है। हादसे की सूचना मिलते ही युवक के कंपनी के लोग बाहर आ गए और फायर विभाग के खिलाफ हंगामा करते हुए बवाल काटना शुरू कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह से शांत कर शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने आनन-फानन में पंचनामा भरा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। कंपनी में काम करने वाले अन्य लोगों ने आरोप लगाया है कि फायर विभाग की गाड़ी का चालक शराब के नशे में था और उसने घटना के समय वर्दी भी नहीं पहन रखी थी। पुलिस के अधिकारियों ने बताया है कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए फायर ब्रिगेड की गाड़ी के चालक को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया है। आरोपी चालक के खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी की जा रही है।

epmty
epmty
Top