DRM ने किया स्टेशन का मुआयना- सुविधायें दुरुस्त करने के दिये निर्देश

DRM ने किया स्टेशन का मुआयना- सुविधायें दुरुस्त करने के दिये निर्देश

सहारनपुर। रेल महकमे में अंबाला मंडल के नवनियुक्त मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) मंदीप सिंह भाटिया ने गुरुवार को सहारनपुर रेलवे स्टेशन का मुआयना कर अधिकारियों को यात्री सुविधाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिये हैं।

इस दौरान उन्होंने यात्री सुविधाओं का निरीक्षण कर स्टेशन पर हो रहे निर्माण कार्यों की जानकारी भी ली। उन्होंने प्लेटफार्म नंबर 4 पर पानी की टंकी को चलाकर देखा और अधिकारियों एवं वहां मौजूद लोगों से पूछा कि टंकी का पानी स्वच्छ एवं पीने लायक है या नहीं।

भाटिया ने संवाददाताओं से कहा कि सहारनपुर स्टेशन पर दूसरे प्रवेश द्वार को शुरू कराया जायेगा। रेलवे अधिकारियों ने वहां से हाल ही में अतिक्रमण हटवाया था, जबकि राजस्व विभाग की टीम ने रेल अधिकारियों को बताया था कि वह जमीन कब्रिस्तान की है। डीआरएम ने रेलवे के सभी विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान सीनियर डीसीएम हरिमोहन भी मौजूद रहे। इस दोरान रेल कर्मचारी यूनियनों के नेताओं ने डीआरएम को रेल कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराया। भाटिया ने कहा कि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देना रेलवे की प्राथमिकता है। उन्होंने निरीक्षण में मिली कमियाें को जल्द दुरूस्त करने के निर्देश दिये हैं।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top