केंद्रीय राज्यमंत्री के आवास का दर्जनों गांव के युवाओं ने किया घेराव

केंद्रीय राज्यमंत्री के आवास का दर्जनों गांव के युवाओं ने किया घेराव
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

मुजफ्फरनगर। जनपद के दर्जनों गांव से जिला मुख्यालय पर पहुंचे युवाओं ने केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान के घर पहुंचकर उनके आवास का घेराव करते हुए यूपी पुलिस में सिपाही की भर्ती के लिए आयु सीमा में दो वर्ष की छूट दिए जाने की डिमांड उठाई।

सोमवार को दर्जनों गांव के युवाओं ने जिला मुख्यालय पहुंचकर केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान के ए टू जेड कॉलोनी स्थित उनके आवास का घेराव किया और उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से निकाली गई पुलिस कांस्टेबल भर्ती में 2 वर्ष की छूट दिए जाने की मांग उठाई। केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने घेराव कर रहे युवाओं की बात सुनी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखकर उनसे कांस्टेबल भर्ती में आयु सीमा में 3 साल की छूट दिए जाने का अनुरोध किया।

युवाओं ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पुलिस में 62244 कांस्टेबल भर्ती की अधिसूचना जारी की गई है। काफी समय से जनपद के युवा पुलिस कांस्टेबल भर्ती का इंतजार कर रहे थे, क्योंकि युवाओं को इस बात की पूरी आशा थी कि पिछले काफी समय से भर्ती नहीं निकलने की वजह से इस बार उन्हें आयु सीमा में दो साल की छूट दी जाएगी।लेकिन सरकार की ओर से छूट नहीं दिए जाने की वजह से उनकी सारी तैयारियां और आस धरी की धरी रह गई है। युवा वर्ग ने कहा कि अब से पहले वर्ष 2018 में सिपाही के पदों की भर्ती निकली थी, जिसे 5 साल से अधिक का समय गुजर चुका है। पुलिस विभाग की अधिसूचना में उत्तर प्रदेश पुलिस में सामान्य वर्ग के लिए आयु सीमा 18 साल से लेकर 22 वर्ष रखी गई है, जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के युवाओं के लिए आयु सीमा 18 साल से लेकर 27 वर्ष निर्धारित की गई है।

epmty
epmty
Top