दनादन फटे दर्जन भर सिलेंडर-आग के तांडव में अनेक झुग्गियां जलकर खाक

दनादन फटे दर्जन भर सिलेंडर-आग के तांडव में अनेक झुग्गियां जलकर खाक

गाजियाबाद। गैस सिलेंडर फटने से लगी विकराल रूप धरी आग ने झुग्गी झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान तकरीबन दर्जन पर गैस सिलेंडर ब्लास्ट हुए जिससे बुरी तरह से भडकी आग ने तकरीबन आधा सैकड़ा झुग्गियों को जलाकर राख कर दिया है। जिस इलाके में आग लगने की यह घटना हुई है वहां अवैध रूप से सैकड़ों झुग्गियां बसाई गई है।

शनिवार को मकनपुर इलाके में स्थित झुग्गियों के भीतर सवेरे के समय आग लग गई। गैस सलेंडर फटने की वजह से लगी इस आग ने थोड़ी भी देर में विकराल रुप धारण कर लिया। आग लगने के हादसे की जानकारी पाकर जब तक फायर कर्मी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने से उपाय शुरू करते, उससे पहले ही झोपड़ियों में रखें गैस सिलेंडर तेज धमाके के साथ एक के बाद एक करके फटने लगे। जिससे इलाके में दहशत पसर गई।

जानकारी मिलते मुख्य अग्नि शमन अधिकारी राहुल पाल सिंह दमकल कर्मियों को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी तुरंत आग पर काबू पानी आने के प्रयासों में जुट गए।

तकरीबन दो घंटे की अथक मेहनत के बाद फायर कर्मी झुग्गियों में लगी आग पर काबू पाने में कामयाब हुए।

मुख्य अग्नि शमन अधिकारी ने बताया है कि मकनपुर में खाली पड़ी जमीन पर तकनीक डेढ़ सौ लोगों ने अपनी झुग्गियों बना रखी है। सवेरे के समय दमकल विभाग को वहां पर आग लगने की जानकारी मिली थी।

गनीमत रही कि जिस समय आग तेजी के साथ फैल रही थी तो झुग्गियों में रह रहे लोग जान बचाने के लिए भाग कर दूर चले गए थे। फायर कर्मियों ने आग को नियंत्रित कर लिया है।

epmty
epmty
Top