मुजफ्फरनगर में सपा को दोहरा झटका- दो बड़े नेता हुए भगवाधारी

मुजफ्फरनगर में सपा को दोहरा झटका- दो बड़े नेता हुए भगवाधारी

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने आज मुजफ्फरनगर पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को दोहरा झटका दिया है। समाजवादी पार्टी की पूर्व विधायक एवं सदर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के दो बार प्रत्याशी रह चुके नेता ने साइकिल से उतरकर भगवा चोला धारण कर लिया है।

शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के राज्य मुख्यालय पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में पूर्व विधायक मिथिलेश पाल एवं राज्य के पूर्व मंत्री चितरंजन स्वरूप के पुत्र गौरव स्वरूप ने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा करते हुए भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का ऐलान कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी के आला नेताओं ने पूर्व विधायक मिथिलेश पाल एवं मुजफ्फरनगर की सदर विधानसभा सीट से दो बार समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रह चुके गौरव स्वरूप का पार्टी में स्वागत करते हुए दोनों नेताओं को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई। उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले गौरव स्वरूप समाजवादी पार्टी की सरकार में राज्य मंत्री रह चुके चितरंजन स्वरूप के पुत्र हैं और वह दो मर्तबा जनपद मुजफ्फरनगर की सदर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ चुके हैं। गौरव स्वरूप समाजवादी पार्टी में मुजफ्फरनगर इकाई के जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं। मौजूदा चुनाव में समाजवादी पार्टी की ओर से उनका टिकट काटकर उनके छोटे भाई सौरभ स्वरूप बंटी को टिकट देकर मैदान में उतारा गया है। समाजवादी पार्टी के यह दोनों बडे नेता ऐसे समय में साईकिल से उतरकर भाजपा में शामिल हुए है जब आज शुक्रवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव मुजफ्फरनगर में रालोद मुखिया जयंत चौधरी के साथ गठबंधन उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव प्रचार करने के लिये पहुंचे है।




epmty
epmty
Top