शिविर में रक्तदान के रूप में किया महादान- हुए अनेक सम्मानित

शिविर में रक्तदान के रूप में किया महादान- हुए अनेक सम्मानित

हापुड। राष्ट्रीय सैनिक संस्था की जनपदीय इकाई की ओर से बुलंदशहर रोड पर आयोजित किए गए रक्तदान शिविर में अनेक रक्तदाताओं ने रक्त के रूप में महादान कर किसी व्यक्ति के संकट में पड़े जीवन को बचाने का मार्ग प्रशस्त किया।

मंगलवार को पूर्व सैनिकों की राष्ट्रीय सैनिक संस्था इकाई की जनपदीय शाखा की ओर से शहर के बुलंदशहर रोड स्थित सामिया गार्डन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवार के लोगों के अलावा अनेक युवाओं ने उत्साह के साथ रक्तदान कर पुण्य लाभ हासिल किया। रक्तदान के रूप में महादान कर युवाओं ने किसी के संकट में पड़े जीवन को बचाने का मार्ग प्रशस्त किया।

इस मौके पर अतिथियों द्वारा जबरदस्त खान द्वार का उद्घाटन किया गया। रक्तदान शिविर में शंकराचार्य एवं शहर काजी मुख्य रूप से मौजूद रहे और उन्होंने रक्तदान करने के लिए आए रक्त दाताओं का उत्साहवर्धन कर कहा कि मौजूदा समय में रक्तदान से बढ़कर कोई भी बडा दान नहीं है। क्योंकि रक्तदान किसी व्यक्ति के संकट में पड़े जीवन को बचाने का काम करता है।

शिविर में आए लोगों से भाईचारे के साथ रहने तथा अन्य को भी इसके लिए प्रेरित करने की अपील की गई। इस मौैके पर राज्य सैनिक संस्था की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया।

epmty
epmty
Top