शिवभक्त कांवड़ न लाएं, घर पर करें भगवान शिव की आराधना

शिवभक्त कांवड़ न लाएं, घर पर करें भगवान शिव की आराधना

बागपत जिला बागपत डीएम शकुंतला गौतम ने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कांवड़ यात्रा स्थगित की गई है। कोई भी शिवभक्त कांवड़ न लाए, अपने घर पर ही भगवान शिव की आराधना करें। कंटेनमेंट जोन के निरीक्षण के दौरान कई स्थान पर बैरियर हटी मिलने और लोगों को घूमते देख डीएम ने कोतवाली पुलिस को फटकार लगाई।

शहर के वात्स्यायन पैलेस में आयोजित शांति समिति की मीटिग में डीएम शकुंतला गौतम और एसपी अजय कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए शारीरिक दूरी बनाकर रहें। जरूरी कार्य से ही मास्क लगाकर मकान से बाहर निकले। किसी भी स्थान पर भीड़ न लगाए। कंटेनमेंट जोन में कोई न घूमे तथा दुकानदार भी दुकान न खोलें। कोरोना संक्रमण के कारण ही कांवड़ यात्रा को स्थगित किया गया है। कोई भी श्रद्धालु कांवड़ न लाए। यदि कोई कांवड़ लाने की कोशिश करता है तो उसको जिम्मेदार लोग समझाएं।

epmty
epmty
Top