डीएम SSP ने भ्रमण कर लिया सुरक्षा का जायजा- दी ईद की शुभकामनाएं

मुजफ्फरनगर। ईद उल फितर के त्यौहार को शांति और सौहार्द के साथ संपन्न कराने के लिए पुलिस और प्रशासन की ओर से की गई सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अभिषेक सिंह ने ईदगाह पहुंचकर मुस्लिम समाज के लोगों को ईद उल फितर की शुभकामनाएं दी और त्योहार को परंपरागत तरीके से शांति और उमंग के साथ मनाने का आह्वान किया।
बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने ईद के त्यौहार को जनपद में सकुशल संपन्न कराने, आपसी सौहार्द बनाए रखने तथा कानून एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के दृष्टिगत की गई सुरक्षा व्यवस्था का जनपद में निरंतर भ्रमणशील रहते हुए जायजा लिया, जिसके फल स्वरुप ईद की नमाज को जनपद में शांतिपूर्ण वातावरण में से कुशल संपन्न कराया गया। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने धार्मिक स्थल/ईदगाह का निरीक्षण करते हुए धर्मगुरुओं एवं स्थानीय लोगों को ईद की शुभकामनाएं दी तथा आपसी सौहार्द को बनाये रखने की अपील की गयी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा डियूटी प्वाइंट पर तैनात पुलिस बल को सतर्क दृष्टि रखते हुए डियूटी करने, साम्प्रादायिक सौहार्द बिगाडने की कोशिश करने वालों/असामाजिक तत्वों करने वालों पर तत्काल कार्यवाही करने तथा यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने हेतु निर्देशित किया। साथ ही स्थानीय लोगों से आपसी भाईचारा बनाए रखने, अफवाहों पर ध्यान न देने, सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की आपत्तिजनक/भ्रामक पोस्ट न शेयर करने तथा आपसी सौहार्द बिगाडने की कोशिश करने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की जा रही है।सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ रखने हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस एवं केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल की तैनात की गई है एवं ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यानारायण प्रजापत, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर ब्योम बिंदल सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।


