DM-SSP ने आलाधिकारियों के संग निरीक्षण कर चेक की व्यवस्था

DM-SSP ने आलाधिकारियों के संग निरीक्षण कर चेक की व्यवस्था

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आज शिव चौक, मिनाक्षी चौक, शामली रोड, बघरा, तितावी कांवड मार्ग का निरीक्षण कर कांवड यात्रा की व्यवस्था को देखा।

उन्होंने कहा कि कांवड यात्रा सकुशल सम्पन्न कराना हमारा उद्देश्य है, और कहा कि किसी भी कांवड यात्री को कोई भी परेशानी ना होने पाये। उन्होंने कहा कि कांवड यात्रा को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए अधिकारी तत्पर है। उन्होने निर्देश दिये कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या शिथिलता मिलने पर कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि कांवड यात्रा सकुशल सम्पन्न कराना शासन की प्राथमिकताओ मंे है। इसलिए शासन की मंशा के अनुरूप कार्य किया जाये।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि कांवडियों के लिए हर सम्भव सुविधा उपलब्ध करायी जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि कांवड यात्रा में जल लेकर आने वाले श्रद्धालुओ की सेवा करना ही हमारा धर्म और कर्तव्य है, इसलिये हर नागरिक का कर्तव्य है कि हमारे जनपद से होकर आने श्रद्धालुओ को किसी भी प्रकार का कोई कष्ट ना हो। जिलाधिकारी ने आज शिव चौक पर बनाये गये कांवड कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

इस अवसर पर सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

epmty
epmty
Top