DM SSP ने की धर्म गुरुओं के साथ बैठक, लगेंगे दीवारों पर पोस्टर

DM SSP ने की धर्म गुरुओं के साथ बैठक, लगेंगे दीवारों पर पोस्टर

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शहर में शांति पूर्ण माहौल बना रहे इसे लेकर आज धर्म गुरुओं के साथ संवाद करते हुए कहा है कि पुलिस और प्रशासन कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पूरी तरह से कटिबद्ध है। आने वाले जुमे की नमाज को लेकर भी शहर और जिले में पुलिस फोर्स तैनात रहेगा। इसके अलावा शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद सड़कों पर हंगामा करने वालों के पोस्टर दीवारों पर चस्पा किए जाएंगे।


रविवार को जिलाधिकारी रवि रंजन एवं एसएसपी आशीष तिवारी ने धर्म गुरुओं के साथ बैठक करते हुए शहर और जिले की शांति एवं कानून व्यवस्था के लिए सभी का सहयोग मांगा है। डीएम ने बताया कि पिछले जुम्मे की नमाज के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सड़कों पर उत्पात मचाया गया था। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ जिससे कि शहर और जिले की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो जाती। उन्होंने कहा कि आगे संवाद के जरिए शांतिपूर्ण माहौल बनाने के प्रयास जारी हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि कानून व्यवस्था बनी रहे और लोग अमन-चैन के साथ रह सके इसके लिए पुलिस पूरी तरह से कटिबद्ध है। उन्होंने बताया कि आने वाले जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अभी से सजग है और उस दिन भी भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहेगा। शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को नमाज के बाद हंगामा करने वाले अराजक तत्वों की तलाश में शहर के 4 थानों की पुलिस टीमें लगातार जुटी हुई है और हंगामा करने वालों के संभावित ठिकानों पर ताबड़तोड़ दबिश दी जा रही है।

हंगामा करने वाले अराजक तत्वों की फोटो के माध्यम से पहचान कराई जा रही है। 23 फोटो की पहचान कर ली गई है। पहचान नहीं होने पर असामाजिक तत्वों के फोटो पूरे शहर में चश्मा कराए जाएंगे। एसपी सिटी मुकेश मिश्रा ने बताया है कि पुलिस के पास 70 अराजक तत्वों के फोटो हैं।

epmty
epmty
Top