डीएम व एसएसपी ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

डीएम व एसएसपी ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

मुजफ्फरनगर। एमएलसी शिक्षक एवं स्नातक चुनाव को पारदर्शिता के साथ निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के लिये कटिबद्ध डीएम और एसएसपी ने शहर के विभिन्न मतदान केन्द्रो का निरीक्षण कर मतदान कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

डीएम सेल्वा कुमारी जे. व एसएसपी अभिषेक यादव ने मंगलवार को एसएलसी चुनाव के मतदान के लिये शहर में बनाये गये विभिन्न मतदान केन्द्रो का अधीनस्थों के साथ दौरा कर मिली खामियों को दूर करने के मतदान कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बूथ पर आने वाले प्रत्येक मतदाता की मतदान से पहले ही थर्मल स्कैनिंग कर उसके हाथ सेनेटाईज कराये जाये। उसके बाद ही मतदाता को अपना वोट डालने के लिये मतपत्र दिया जाये। उन्होंने कहा कि प्रशासन मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष तरीके से पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने को कटिबद्ध है। यदि किसी तरह की गडबडी की कोई आशंका मतदान कर्मियों को होती है तो उसकी जानकारी तत्काल ही सम्बंधित अधिकारियों को दें।

डीएम सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि सर्दी के मौसम को देखते हुए मतदान केन्द्रों पर अब मतदाताओं के लिये बैठने की व्यवस्था भी कराई जा रही है। ताकि वह कोविड़-19 के नियमों के तहत सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए मतदान कर सके। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क स्थापित की गई हैं। जहां संपर्क कर मतदाता अपनी समस्या का निदान करा सकते हैं। उन्होंने मतदाताओं का आह्वान किया कि वह अपने बूथ पर पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग कर लोकतांत्रिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने में महती भूमिका निभाएं।

एसएसपी अभिषेक यादव ने कहा एमएलसी के लिए हो रहे चुनाव को पुलिस पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने को संकल्पबध् है जिले में 13 मतदान केंद्र बनाये गए हैं ,जहा सभी बूथो पर पुलिस की पर्याप्त तैनाती की गयी है। 5 जॉन और 13 सेक्टर में जिले को विभाजित कर अधिकारीयो की जिमेदारी निर्धारत की गयी है जो लगातार भर्मण कर हालत पर निगाह रख्खे हुए है

निरीक्षण के दौरान डीएम सेल्वा कुमारी जे और एसएसपी अभिषेक यादव ने अनेक मतदाताओं की वोटर पर्ची और वोटर कार्ड भी चेक किये। मतदान केन्द्रो पर मतदान की गति धीमी रही। सर्दी के मौसम में वोटर अपनी सुविधा के अनुसार मतदान केन्द्रो पर वोट डालने के लिये पहुंचे। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पुलिस सुरक्षा एवं व्यवस्था संभाले रही।

epmty
epmty
Top