जिला अधिकारी अजय शंकर पांडे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कांवड़ मार्ग का किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर जनपद के जिला अधिकारी अजय शंकर पांडे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कांवड़ मार्ग का विधिवत रूप से निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिनस्थ अधिकारियों को कुछ अति आवश्यक निर्देश जारी किए ।
कांवड़ यात्रा को मद्देनजर रखते हुए सभी आला अधिकारियों के साथ दौरा
मुजफ्फरनगर के रामपुर चौराहे पर कांवड़ यात्रा को मद्देनजर रखते हुए जिला अधिकारी अजय शंकर पांडे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ,सीओ सदर हरीश भदोरिया कोतवाल अनिल कप्परवान सभी आला अधिकारियों के साथ दौरा किया ।
रामपुर चौराहे से संजय कुमार,आयुक्त सहारनपुर मंडल, उपेन्द्र कुमार अग्रवाल, पुलिस उपमहानिरीक्षक, सहारनपुर परिक्षेत्र का स्वागत
जिला अधिकारी अजय शंकर पांडे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के साथ सभी आला अधिकारियों ने रामपुर चौराहे से संजय कुमार,आयुक्त सहारनपुर मंडल, उपेन्द्र कुमार अग्रवाल, पुलिस उपमहानिरीक्षक, सहारनपुर परिक्षेत्र का स्वागत करके अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ आगामी कावड़ यात्रा के दृष्टिगत मुजफ्फरनगर में कावड़ यात्रा मार्ग के मुख्य मार्ग का भ्रमण किया ।