CM योगी के हाथों PM मोदी के जन्मदिन पर उपहार पाकर दिव्यांगजनों के चेहरे खिले

CM योगी के हाथों PM मोदी के जन्मदिन पर उपहार पाकर दिव्यांगजनों के चेहरे खिले

लखनऊ पीएम नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन के अवसर पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरक्षनाथ मंदिर में 110 दिव्यांगजनों को कृत्रिम उपकरण बांटे। प्रदेश के मुख्यमंत्री के हाथों जीवन को सरल बनाने वाले उपकरण पाकर दिव्यांगजनों के चेहरे खिल गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर कहा कि दिव्यांग शब्द देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिव्यांगजनों को सम्मान दिलाया है और उनके जन्मदिन के अवसर को भाजपा सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपकरण पाने वाले सभी दिव्यांगजनों को हार्दिक बधाई दी। मुख्यमंत्री ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि देश में शुचिता और सौहार्द को आम जन तक पहुचाने, विश्व मंच पर भारत के आध्यात्मिक और संस्कृतिक को पहुंचाने वाले प्रधानमंत्री का आज जन्मदिन है। आज मैं देश के प्रधानमंत्री, भारत के गौरव पुरुष नरेंद्र मोदी को हृदय से अभिनन्दन और बधाई देता हूं। ईश्वर उनको शतायु करें। उनका नेतृत्व सबको मिलता रहे।

दिव्यांगजनों के जीवन में कैसे परिवर्तन लाया जा सकता है, ये प्रधानमंत्री जी की सोच है। शासकीय नौकरियों में दिव्यांगजन की सहभागिता के लिए कई प्राविधान किये गए हैं। कल हम लोगों ने 86 लाख 95 हजार निराश्रित महिलाओं, बुजुर्गों, दिव्यांगजनों के लिए त्रिमासिक पेंशन दी। पहले पैसा सीधे उनके खाते में पहुंचता था और बंदरबांट होता था पर आज सीधा उनके खाते में जा रहा है।

सीएम योगी ने कहा कि दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग देने के साथ-साथ शासन की योजनाओं से जोड़ने का काम भी पीएम मोदी ने किया है। पिछले 6 वर्षों में देश में बहुत बदलाव हुआ है। आज देश एक नए विश्वास, गौरव की अनुभूति और नई व्यवस्था के साथ आगे बढ़ रहा है।

गांव, गरीब, महिलाओं और समाज के हर तबके के लिए कई कार्यक्रम चले हैं जो समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहे हैं। देश जब कश्मीर, अलगाववाद और आतंकवाद की चपेट में था, 370 समाप्त कर उसे एक भारत और श्रेष्ठ भारत से जोड़ा है।

अयोध्या में 500 वर्षों से जिस कार्य के लिए हिन्दू लड़ता रहा उस मंदिर का ऐतिहासिक फैसला लाकर और वहां शिलान्यास प्रधानमंत्री ने किया। मित्र के साथ मित्रता और दुश्मन के घर में घुसकर किस तरह सबक सिखाया जाता है ये पूरे देश ने उनके नेतृत्व में देखा है। कोरोना काल में भारत में लड़ाई को प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मजबूती से लड़ा गया है।

epmty
epmty
Top