मंडलायुक्त एवं SSP ने गुडवर्क करने वाले ऋतिक पाठक को किया सम्मानित

मंडलायुक्त एवं SSP ने गुडवर्क करने वाले ऋतिक पाठक को किया सम्मानित

मुरादाबाद। गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस लाइन में आयोजित किए गए कार्यक्रम में मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार ने ध्वजारोहण करने के बाद एसएसपी के साथ मिलकर विशिष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में आयोजित की गई परेड की सलामी मुख्य अतिथि मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार द्वारा ली गई। चुनावी आचार संहिता के चलते इस बार गणतंत्र दिवस कार्यक्रम से जनप्रतिनिधियों को दूर रखा गया। परेड के कमांडर एएसपी सागर जैन रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार एवं डीआईजी शलभ माथुर एवं एसएसपी बबलू कुमार ने उत्कृष्ट और सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। मंडलायुक्त एवं एसएसपी के हाथों सम्मान पाने वालों में आईजीआरएस सेल में तैनात कांस्टेबल रितिक पाठक भी शामिल रहे, जिन्हें कार्यालय -बीट पर नियुक्त रहकर सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर सम्मानित किया गया।

कौन है रितिक पाठक

रितिक पाठक 2017 में कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए, जोकि हेड कांस्टेबल के समकक्ष होता है, के रूप में पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे। बीसीए तक शिक्षा ग्रहण करने वाले ऋतिक पाठक वर्तमान में एसएसपी बबलू कुमार के मुरादाबाद पुलिस को डिजिटल बनाने की मुहिम में उनके सहयोगी के तौर पर काम कर रहे हैं। आईजीआरएस सेल में तैनात रहते हुए भी रितिक पाठक शिकायतों के निस्तारण में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। यही वजह है कि उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए उनको गणतंत्र दिवस के मौके पर सम्मानित किया गया है।






epmty
epmty
Top