102 नंबर की 14 नयी एम्बुलेंसों को जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी

102 नंबर की 14 नयी एम्बुलेंसों को जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में आईं 102 नम्बर की 14 नई एम्बुलेंसों को जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने गुरूवार को हरी झंडी दिखाकर कर रवाना किया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने गर्भवती, प्रसूता, नवजात और दो साल तक के बच्चों द्वारा स्वास्थ्य इकाई तक आने और वहां से वापस जाने के लिए 102 नंबर एम्बुलेंस सेवा का इस्तेमाल करने की अपील की। यह 102 नम्बर की 14 नई एम्बुलेंस पुरानी 14 एम्बुलेंसों के स्थान पर आई हैं। स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती के लिये जिले में कुल 102 नम्बर की 38 एम्बुलेंस, 108 नम्बर की 35 एम्बुलेंस और एलएएस की चार सहित कुल 77 एम्बुलेंस क्रियाशील हैं।

जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि 102 नंबर एम्बुलेंस सभी सरकारी अस्पतालों पर खड़ी रहती हैं। इन पर किसी भी मोबाइल नंबर या लैंडलाइन के जरिये कॉल करके सरकारी प्रावधानों के अनुसार 24 घंटे सेवा ले सकते हैं।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश झा ने कहा कि इस समय औसतन एक दर्जन लाभार्थी प्रतिदिन इस सेवा का इस्तेमाल कर रहे हैं। गर्भवती जब कभी भी प्रसव पूर्व जांच के लिए सरकारी अस्पताल आती हैं, तो वह इस सेवा का उपयोग कर सकती हैं। उन्हें यह एम्बुलेंस न केवल घर से अस्पताल तक लाएगी बल्कि घर पर भी वापस छोड़ेगी। सरकारी अस्पताल में जन्म लेने वाले बच्चों को घर ले जाने के लिए भी इस एम्बुलेंस का इस्तेमाल किया जाता है।

उन्होंने बताया कि दो साल तक के बच्चे को अगर स्वास्थ्य संबंधी कोई दिक्कत हो तो सरकारी अस्पताल तक लाने और घर ले जाने के लिए इस सेवा का इस्तेमाल कर सकते हैं।नसबंदी सेवा अपना चुकी महिला को घर छोड़ने के लिए भी यह एम्बुलेंस उपयोग में आती है।

सीएमओ ने बताया कि 102 नंबर एम्बुलेंस सेवा एक बेसिक लाइफ सपोर्ट सेवा है और इसमें प्राथमिक देखभाल की सभी सुविधाएं उपलब्ध रहती हैं। इसके पायलट और इमर्जेंसी मेडिकल टेक्निशियन (ईएमटी) प्रशिक्षित होते हैं और विशेष परिस्थिति में एम्बुलेंस में भी सुरक्षित प्रसव करवा सकते हैं।

वार्ता

epmty
epmty
Top