कैंप लगाकर बांटे कनेक्शन-मीटर लगाकर बगैर बिजली भेजे जा रहे बिल

कैंप लगाकर बांटे कनेक्शन-मीटर लगाकर बगैर बिजली भेजे जा रहे बिल

बाराबंकी। बिजली विभाग का भी कोई जवाब नहीं है। पहले से ही उपभोक्ताओं से भारी भरकम बिल वसूलने के लिए विख्यात हो चुके बिजली विभाग के अफसरों ने एक और बड़ा कारनामा कर विभाग को सुर्खियों में ला दिया है। त्रिवेदीगंज विकासखंड के देवदासपुर गांव में बिजली पहुंचाने से पहले ही दर्जनों घरों में लगाए गए सिर्फ मीटर के आधार पर बिजली उपभोग का बिल भेजा जा रहा है।

दरअसल विद्युत विभाग की ओर से जनपद के त्रिवेदीगंज विकासखंड क्षेत्र के देवदासपुर गांव में बिजली विभाग के अफसरों द्वारा 8 साल पहले कैंप लगाकर गांव वालों को बिजली के कनेक्शन बांटे गए थे। 8 साल पहले गांव में कुछ खंबे भी लगा दिए गए और उपभोग की जाने वाली बिजली को लेखाजोखा रखने के लिये घरों में मीटरों की स्थापना भी कर दी थी। अब बिजली विभाग के अफसरों ने बाजीगिरी दिखाते हुए गांव में बिजली भेजने के बजाय ग्रामीणों को हर महीने बिजली उपभोग का भारी भरकम बिल भेजना शुरू कर रखा है। बिजली विभाग की इस कारगुजारी से परेशान गांव वाले कई बार बिजली विभाग के अफसरों के पास लिखित शिकायत करते हुए गांव में बिजली पहुंचाने और उन्हें भेजे गए बिल निरस्त किए जाने की मांग कर चुके हैं।

मगर गांव वालों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पिछले 8 सालों से बगैर बिजली दिए निरंतर बिजली उपभोग के बिल गांव वालों को भेजे जाने से ग्रामीणों में विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त है। गांव वालों ने बताया है कि वर्ष 2015 में उनके गांव में बिजली के कुछ खंबे लगाए गए थे। गांव में पूरे खंबे भी नहीं लगे हैं। इन 8 साल के भीतर गांव में एक बार भी बिजली नहीं दी गई। जिन लोगों को गांव में कैंप लगाकर बिजली के कनेक्शन दिए गए थे, उन्हें बिजली फूंकने का बिल लगातार भेजा जा रहा है

epmty
epmty
Top