थमा रास्ता-हुई फाइटिंग-हनक दिखाने को महिला सिपाहियों की ढिशुम ढिशुम

थमा रास्ता-हुई फाइटिंग-हनक दिखाने को महिला सिपाहियों की ढिशुम ढिशुम

रायबरेली। महिला सिपाहियों के बीच हो रही ढिशुम ढिशुम को देखने के लिए समूचा रास्ता थम गया। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस मूकदर्शक बनी हुई महिला सिपाहियों के बीच हो रही फाइटिंग को देखती रही। महिला सिपाहियों का सड़क पर हो रहा यह ड्रामा देखने को पब्लिक जहां की तहां थम गई। काफी देर तक एक दूसरे के ऊपर लात घूंसे बरसाने के बाद दोनों महिला सिपाही अपनी अपनी राह पर चली गई।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जो रायबरेली के भदोखर थाने में तैनात दो महिला सिपाहियों का होना बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि थाने में तैनात दोनों महिला सिपाही खिलाड़ी है और रोजाना प्रैक्टिस करने के लिए एक साथ स्पोर्ट्स स्टेडियम में जाया करती है। सोमवार की देर शाम स्पोर्ट्स स्टेडियम जाने के दौरान दोनों महिला सिपाहियों के बीच रास्ते में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके चलते दोनों सड़क पर ही एक दूसरे के साथ दो-दो हाथ करने के लिए रुक गई और सड़क पर दोनों के बीच फाइटिंग होने लगी, जिसे देखकर सड़क पर जा रहे लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान किसी व्यक्ति ने पुलिस को महिला सिपाहियों के बीच हो रही फाइटिंग के मामले की जानकारी दे दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने दोनों महिला सिपाहियों को छुड़ाने का प्रयास किया। लेकिन दोनों आपस में मारपीट करने में मशगूल रही। बाद में एक दूसरे के साथ दो दो हाथ करने के बाद दोनों महिला सिपाही अपनी अपनी राह पर चली गई। इस मामले को लेकर सीओ सिटी वंदना सिंह का कहना है कि महिला सिपाहियों के बीच झगड़ा होने की जानकारी मिली है। दोनों को सड़क पर इस तरह से लड़ाई नहीं करनी चाहिए थी। मारपीट का वीडियो देखा गया है और जांच के आदेश दे दिए गए हैं।



epmty
epmty
Top