पुलिस महानिदेशक भी फंसे ठगों के चंगुल में-उड़ाई 50 हजार की रकम

पुलिस महानिदेशक भी फंसे ठगों के चंगुल में-उड़ाई 50 हजार की रकम

लखनऊ। आम जनमानस की मेहनत की कमाई उड़ाने के साथ-साथ साइबर ठग पुलिस के आला अधिकारियों को भी अपनी चपेट में लेने से कतई घबरा नहीं रहे है। साइबर अपराधियों ने ऐप डाउनलोड कराते हुए महानिदेशक नागरिक सुरक्षा के खाते से 50000 रूपये की भारी भरकम रकम उड़ा दी है। उनकी शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए राजधानी की गोमती नगर पुलिस डीजी के खाते से भारी भरकम धनराशि उड़ाने वाले जालसाजों की तलाश में जुटी हुई है।

दरअसल सीनियर आईपीएस विश्वजीत महापात्रा मौजूदा समय में महानिदेशक नागरिक सुरक्षा के पद पर तैनात हैं। उनके मुताबिक 8 फरवरी को उन्होंने देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से कराड जाने के लिए ऑल इंडिया कैब डॉट नेट पर सर्च किया था, जिसके चलते डीजी को अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर और आने जाने वाली जगह का विवरण दर्ज करने के लिए कहा गया था। डीजी द्वारा उक्त विवरण भरने के कुछ देर बाद ही उन्हें एक कॉल आती है। कॉल करने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह ऑल इंडिया कैब डॉट नेट का कर्मचारी है और उसने डीजी को कैब बुकिंग कंफर्म करने के लिए 100 रूपये जमा कराने के लिए कहा। इसके लिए कॉल करने वाले व्यक्ति की ओर से एक लिंक भेजा गया और उसके माध्यम से भुगतान करने को कहा।

डीजी द्वारा किये गये काफी प्रयासों के बाद भी भेजे गए लिंक पर भुगतान नहीं हो पाया। लिंक से भुगतान नहीं होने पर उसी कर्मचारी ने दूसरा लिंक भेजकर एक ऐप डाउनलोड करने को कहा और बताया कि इस ऐप के माध्यम से ही किस तरह उन्हें रुपए जमा करने हैं। डीजी ने जैसे ही एप डाउनलोड करने के बाद उसे खोला तो थोड़ी ही देर बाद डीजी के खाते से 50000 रूपये निकालने का मैसेज आ गया। इसके बाद जब कॉल करने वाले व्यक्ति का नंबर मिलाया गया तो वह बंद आने लगा।

अपने साथ ठगी होने का अहसास होने पर डीजी की ओर से साइबर क्राइम पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कराई गई है। साइबर सेल की रिपोर्ट के आधार पर गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस साइबर ठगों का पता लगाने में जुट गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top