चली DIG की तबादला एक्सप्रेस- 3 दर्जन से अधिक दरोगा इधर से उधर

चली DIG की तबादला एक्सप्रेस- 3 दर्जन से अधिक दरोगा इधर से उधर
  • whatsapp
  • Telegram

सहारनपुर। डीआईजी अजय साहनी ने लोकसभा चुनाव- 2024 शांति के साथ संपन्न हो जाने के बाद बड़े पैमाने पर विभाग की ओवरहालिंग करते हुए पुलिस कर्मियों एवं दरोगाओं के ट्रांसफर कर दिए हैं‌। सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली में किए गए बड़े फेरबदल के अंतर्गत तीन दर्जन से भी अधिक दरोगाओं को इधर से उधर भेजा गया है।




सोमवार को सहारनपुर परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक अजय साहनी ने लोकसभा चुनाव के बाद सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली में तैनात सब इंस्पेक्टर्स के तबादले कर दिए हैं। डीआईजी ने 37 पुलिस कर्मियों को इधर से उधर करते हुए इन्हें नई तैनाती दी है। अकेले जनपद सहारनपुर के 13 सब इंस्पेक्टर इधर से उधर किए गए हैं। जबकि मुजफ्फरनगर में तैनात 23 दरोगाओं के अलावा जनपद शामली के दो सब इंस्पेक्टर्स के डीआईजी द्वारा तबादले किए गए हैं। मुजफ्फरनगर से डीआईजी द्वारा सब इंस्पेक्टर गीता चौधरी, नेमपाल सिंह, इंतजार अहमद, राजकुमार राणा, रणपाल सिंह, शैलेंद्र सिंह, सुदेश राज, अनिल कुमार, अक्षय शर्मा, राधेश्याम यादव, छाया रानी, विनोद कुमार, सत्यवीर सिंह, अमरपाल सिंह, राजेंद्र कुमार, रण सिंह, प्रेमचंद और नरेंद्र पाल सिंह का तबादला करते हुए इन सभी को सहारनपुर भेजा गया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top