डाइट प्राचार्य पर नौकरानी ने लगाया उत्पीड़न का आरोप

डाइट प्राचार्य पर नौकरानी ने लगाया उत्पीड़न का आरोप

गोरखपुर। गैर जनपद में तैनात डायट प्राचार्य के घर पर काम करने वाली नौकरानी ने उनके ऊपर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। नाबालिक लड़की का कहना है कि डायट प्राचार्य उसके साथ छेड़छाड़ करते हैं। पुलिस ने बाल कल्याण समिति के सामने लड़की के बयान कराने के बाद उसे चाइल्डलाइन के सुपुर्द कर दिया है।

दरअसल पादरी बाजार इलाके में रहने वाले डायट प्राचार्य की पत्नी भी दूसरे प्रांत में शिक्षक के पद पर तैनात है। पति पत्नी दोनों घर से बाहर रहते हैं और अपनी मां की देखभाल के लिए उन्होंने बिहार की एक 9 वर्षीय लड़की को घर के कामकाज के लिए रख रखा था। इसी दौरान लड़की डाइट प्राचार्य के घर से निकलकर मोहल्ले के ही एक व्यक्ति के घर पहुंच गई और उसके सामने अपने उत्पीड़न की बात बताई। उक्त व्यक्ति ने डायल 112 पर पुलिस को इस मामले की सूचना दी। पुलिस ने बाल कल्याण समिति को इसकी जानकारी देते हुए उसे मौके पर बुला लिया। बच्ची ने समिति के सदस्यों के सामने बताया है कि डाइट प्राचार्य उसके साथ अक्सर गलत हरकत करते हैं। वह उनके घर पर काम करने के लिये नहीं रह सकती है, इसलिए उसे उसके मां-बाप के पास पहुंचा दिया जाए।

बाल कल्याण समिति के सदस्यों ने लड़की के बयान का एक वीडियो भी बनाया है। उधर डाइट प्राचार्य ने फोन पर हुई बातचीत के दौरान बताया है कि बच्ची बहुत ही गरीब परिवार से है। उसे पढ़ाने के लिए घर पर रखा हुआ था। बालिका के परिवार की सहायता के लिए मेरे रिश्तेदार 2000 रूपये महीना देते थे। बाकी के सभी आरोप निराधार हैं। प्रभारी निरीक्षक विनोद अग्निहोत्री ने बताया है कि डायट प्राचार्य ने नाबालिग बच्ची को घर में काम के लिए रखा था। उसके मां-बाप ने बताया है कि उन्हें 2000 रूपये महीना मिलते हैं। बच्ची को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी ने बताया है कि आरोपी प्राचार्य और लड़की के घर वालों को बुलाया गया है तहरीर मिलने के बाद ही कोई कार्यवाही की जाएगी।



epmty
epmty
Top