शिव मन्दिरों पर उमड़ा भक्तों का सैलाब

शिव मन्दिरों पर उमड़ा भक्तों का सैलाब

जौनपुर । उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में गुरुवार को महाशिवरात्रि पर्व पर शिवमन्दिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा जहां जलाभिषेक कर भोले बाबा का दर्शन पूजन किया।

जिले के प्रमुख शिव मंदिरों त्रिलोचल महादेव जलालपुर, दियावांनाथ, गौरीशंकर धाम सुजानगंज, साईनाथ, करशूल नाथ, पाताल नाथ, गोमतेश्वर नाथ केराकत, पांचों शिवाला, सर्वेश्वरनाथ, सहित अन्य शिवालयों पर सवेरे से ही श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाते देखे गये। हर हर महादेव के जयघोष करते हुए अपनी बारी आने का इन्तजार करते रहे और जलाभिषेक किया।

ऐतिहासिक शिव मंदिर त्रिलोचन महादेव में आज सुबह से से भगवान शिव की पूजा अर्चना कर जलाभिषेक व रुद्राभिषेक कर रहे हैं । यहाँ की मान्यता है कि राक्षस भष्मासुर के वध के लिये भगवान शिव ने यहां अपना तीसरा नेत्र खोला था था , इसी से इनका नाम त्रिलोचन महादेव पड़ा है । धर्मापुर बाजार में हर वर्ष की भांति शिव मंदिर केशवपुर हनुमान मंदिर स्थित शिवालय मे सुबह से ही महिलाएं और बच्चों की भीड़ जलाभिषेक के लिए उमड़ी रही , श्रद्धा पूर्वक महिलाएं और पुरुष की लंबी कतारें लगी रही और लोग हर्षोल्लास के साथ जलाभिषेक करते रहे ।

जिले के केराकत क्षेत्र के सभी शिवालयों पर श्रद्धालुओं ने जमकर जलाभिषेक किया जिसमें देवकली ,नई बाजार, शंकर वन, सरोज बडेवर, अमिहित ,पेसारा , व केराकत के प्रसिद्ध गोमतेश्वर महादेव मंदिर के शिवालय पर श्रद्धालुओं ने हजारों की संख्या में पहुंच कर जलाभिषेक किया , जिसमें गोमतेश्वर महादेव मंदिर पर आज बिरहा का मुकाबला भी हुआ व भजन कीर्तन चलता रहा। मौके पर पुलिस प्रशासन व्यवस्था भी श्रद्धालुओं की सुरक्षा में मुस्तैद रही।

epmty
epmty
Top