BJP मुख्यालय पर शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन- पुलिस से धक्का मुक्की

BJP मुख्यालय पर शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन- पुलिस से धक्का मुक्की
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी आज अभ्यर्थियों के धरना प्रदर्शन के दौरान की जा रही नारेबाजी से गूंज रही है। पुलिस भर्ती को लेकर जहां अभ्यर्थी इको गार्डन में जमा होकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं भाजपा मुख्यालय के गेट पर 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए पुलिस के साथ धक्का मुक्की भी की है।

शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के राज्य मुख्यालय स्थित दफ्तर के गेट पर इकट्ठा हुए 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने अपने हाथों में विभिन्न नारे लिखी तख्तियों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया है।

भाजपा मुख्यालय पर पहुंचे अभ्यर्थियों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए स्वयं को नियुक्ति दिए जाने की डिमांड उठाई है। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस के साथ अभ्यर्थियों की जमकर धक्का मुक्की भी हुई।

बाद में डंडा उठाने वाली पुलिस बीजेपी के राज्य मुख्यालय स्थित दफ्तर के गेट पर प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों को जबरन गाड़ियों में भरकर इको गार्डन में ले गई।

भाजपा मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को देखकर पुलिस भी सकते में आ गई। आनन-फानन में भारी फोर्स मंगा कर अभ्यर्थियों को हटाना शुरू किया गया।

अभ्यर्थियों ने कहा कि भले ही हमें गिरफ्तार कर लो लेकिन हमारे नियुक्ति पत्र हमें दे दीजिए।

Next Story
epmty
epmty
Top