शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों का राजधानी में प्रदर्शन-चंद्रशेखर कर रहे अगुवाई
लखनऊ। राजधानी में सैकडों की संख्या में पहुंचे उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग में चल रही 69000 शिक्षक भर्ती के ओबीसी एवं एसटी अभ्यर्थी इको गार्डन में प्रदर्शन करते हुए धरना दे रहे हैं। सरकारी कर्मचारियों के ऊपर शिक्षक भर्ती में आरक्षण के नियमों की अनदेखी किये जाने के आरोपों को लेकर किए जा रहे इस धरना प्रदर्शन की अगुवाई भीम आर्मी के चंद्रशेखर कर रहे हैं।
सोमवार को राजधानी लखनऊ के इको गार्डन में भीम आर्मी के संस्थापक एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद की अगुवाई में धरना प्रदर्शन कर रहे शिक्षक भर्ती के ओबीसी-एसटी अभ्यर्थियों का आरोप है कि 69000 शिक्षक भर्ती में सरकारी कर्मचारियों द्वारा आरक्षण के नियमों की पूरी तरह से अनदेखी की जा रही है। प्रदर्शनकारियों ने 69000 शिक्षक भर्ती के संबंध में आरक्षण में अनियमितता को लेकर अपनी शिकायत राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग भारत सरकार में भी दर्ज कराई थी। जिसके बाद आयोग ने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कई बार तलब करते हुए 29 अप्रैल को अपनी अंतरिम रिपोर्ट बेसिक शिक्षा विभाग को भेज दी थी। इसमें किसी भी पक्ष को 15 दिन के भीतर आपत्ति दर्ज कराने का अवसर भी प्रदान किया गया है। आयोग द्वारा प्रेषित की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि अनारक्षित की कटऑफ के पश्चात ओबीसी कोटे में 18598 के स्थान पर ओबीसी के मात्र 2637 अभ्यर्थी शामिल किए गए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट पर कोई भी संज्ञान नहीं ले रहा है। इसलिए 29 जून 2021 से दलित एवं पिछड़े अभ्यर्थी लगातार आंदोलन कर रहे हैं।