64 ग्राम पंचायत सचिवों को नहीं मिलेगा वेतन- जाने वजह

64 ग्राम पंचायत सचिवों को नहीं मिलेगा वेतन- जाने वजह

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सामुदायिक शौचालय निर्माण में देरी करने पर मुख्य विका अधिकारी (सीडीओ) ने जिले के 64 ग्राम पंचायत सचिवों का वेतन अगले आदेश तक रोकते हुए 30 नवम्बर तक कार्य पूर्ण कराकर रिपोर्ट देने को कहा गया है।

डीपीआरओ राघवेंद्र द्विवेदी ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सितम्बर माह में 204 सामुदायिक शौचालयों की छत एक साथ डाली गई थी। इसके बाद 158 शौचालयों के निर्माण कार्य में देरी हो रही थी। समीक्षा के बाद सभी सचिवों को पांच नवम्बर तक निर्माण पूर्ण कराते हुए इसकी जियो टैगिंग का निर्देश दिया गया था। उन्होंने बृहस्पतिवार को की समीक्षा में पाया गया कि अभी भी 74 ग्राम पंचायतों में शौचालय निर्माण की जियो टैगिंग नहीं हुई है।

उन्होंने बताया कि इस पर जिम्मेदार 64 ग्राम पंचायत सचिवों का वेतन अगले आदेश तक रोक दिया गया है। इन सभी को 30 नवम्बर तक काम पूरा कराते हुए जियो टैगिंग कराने का निर्देश दिया है।

epmty
epmty
Top