समर्पित युवा समिति ने रचा इतिहास- मुजफ्फरनगर को दी महिला प्लेटलेट दाता

समर्पित युवा समिति ने रचा इतिहास- मुजफ्फरनगर को दी महिला प्लेटलेट दाता

मुजफ्फरनगर। रक्तदान के क्षेत्र में जिले की अग्रणी संस्था समर्पित युवा समिति एवं समर्पित महिला शक्ति ने इतिहास रचते हुए आज मुजफ्फरनगर के इतिहास में पहली बार किसी महिला द्वारा प्लेटलेट जंबो पैक डोनेशन करवाया। यह सौभाग्य समाजसेवी का एवं भाजपा नेत्री ममता अग्रवाल को प्राप्त हुआ।

ममता अग्रवाल ने बताया कि वह पहले भी कई बार रक्तदान तो कर चुकी हैं परंतु समर्पित युवा अमित पटपतिया ने मुझे प्लेटलेट डोनेशन के लिए प्रेरित किया, जिसके फल स्वरुप आज मुझे मुजफ्फरनगर की प्रथम महिला प्लेटलेट्स डोनर बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

समर्पित युवा समिति के सदस्य शक्ति चौहान ने कहा कि यह हमारा सपना था कि हम प्लेटलेट डोनेशन जो कि अभी तक पुरुष ही करते आए हैं। इसको एक महिला के द्वारा भी कर कर समाज में प्लेटलेट डोनेशन की जागृति फैलाएं और यह सपना आज ममता अग्रवाल के कारण पूरा हुआ।

समर्पित युवा समिति के संस्थापक सदस्य संजीव अरोड़ा ने कहा आज के समय में जब महिलाएं पुरुषों के साथ हर क्षेत्र में कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं। ऐसे में प्लेटलेट डोनेशन एक महिला द्वारा किया जाना साहसिक एवं अनुकरणीय कार्य है।

समर्पित युवा अमित पटपटिया ने बताया कि इस बार डेंगू का प्रकोप जिले में काफी देखने को मिल रहा है, जिस कारण लगभग 90 प्लेटलेट डोनेशन समर्पित युवा समिति के माध्यम से हो चुकी हैं किंतु एक महिला द्वारा प्लेटलेट डोनेशन किया जाना समाज के लिए बहुत बड़ा संदेश है, सभी स्वस्थ व्यक्तियों को इस क्षेत्र में आगे आकर लोगों की प्राण रक्षा करनी चाहिए।

गौरतलब है कि 24 बार रक्तदान कर चुकी समर्पित महिला शक्ति की सदस्य मनी पटपटिया और 13 बार रक्तदान कर चुकी पारुल कुमार ने संस्था की ओर से गुलदस्ता एवं पटका देकर जिले की प्रथम महिला प्लेटलेट्स दाता ममता अग्रवाल का अभिनंदन किया गया।

epmty
epmty
Top