शामली ग्राम प्रधान आरक्षण सीट की घोषणा

शामली ग्राम प्रधान आरक्षण सीट की घोषणा

शामली । राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मुजफ्फरनगर जनपद की ग्राम पंचायतों के लिए प्रधान पद की सीटों के आरक्षण स्थिति की घोषणा कर दी गई है।

जनपद शामली में 230 ग्राम पंचायत सीटें हैं। इन ग्राम पंचायतों में अनुसूचित जनजाति के लिए कोई भी ग्राम पंचायत आरक्षित नहीं की गई है। जिले की 11 ग्राम पंचायत सीटों को अनूसूचित जाति महिला तथा 18 ग्राम पंचायत अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित की गई हैं। जनपद की कुल 29 ग्राम पंचायतों में अनुसूचित जाति की महिला और पुरुष चुनाव लड़ सकेंगे। पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए 23 और 41 ग्राम पंचायत पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित की गई हैं। कुल 64 ग्राम पंचायतों में पिछड़ा वर्ग की महिला और पुरूष चुनाव के अर्ह होंगे। सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए 44 ग्राम पंचायतें आरक्षित की गई हैं। 93 ग्राम पंचायतों में सामान्य वर्ग के प्रत्याशी चुनाव लड़ सकेंगे।

पंचायती राज निदेशालय ने जनपद के जिलाधिकारी को यह अधिकार दिया है कि वह जनपद की स्थिति के अनुसार ग्राम पंचायतों के प्रधान पद का आरक्षण तय कर सकेंगे।

epmty
epmty
Top