गेंद निकालने गटर में उतरे दो युवकों की मौत, दो गंभीर-मचा कोहराम

गेंद निकालने गटर में उतरे दो युवकों की मौत, दो गंभीर-मचा कोहराम

ग्रेटर नोएडा। क्रिकेट खेलते समय गटर के भीतर जा गिरी गेंद को निकालने के लिए नीचे उतरे चार युवक जहरीली गैस की चपेट में आकर बेहोश हो गए। रिक्शा चालक के शोर मचाने पर मौके पर जमा हुए लोगों ने जैसे तैसे गटर में बेहोश पड़े युवकों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। जबकि दो अन्य युवकों का दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है। दो युवकों की मौत से परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।

रविवार की सवेरे नोएडा के सेक्टर 6 में कुछ युवक क्रिकेट खेल रहे थे। जल निगम के पार्क में रविवार की तड़के तकरीबन 6.00 बजे क्रिकेट खेल रहे युवकों की बाल नजदीक के जल बोर्ड के सीवर प्लांट के टैंक के भीतर जा गिरी। मना किए जाने के बावजूद दो युवक गेंद को निकालने के लिए सीवर टैंक के भीतर घुस गए। काफी देर तक जब वह दोनों युवक बाहर नहीं निकले तो दो और युवक टैंक के भीतर उतर गए। वह भी काफी समय तक बाहर नहीं आए। बताया जा रहा है कि आपरेटर बलराम ने चारों युवकों को सीवर टैंक में जाने से मना किया था। इसके बावजूद चारों युवक उसकी नजरों से बचते हुए शिविर में उतर गए और जहरीली गैस की चपेट में आकर बेहोश हो गए। इस नजारे को देख रहे रिक्शा चालक ने युवकों के काफी देर तक बाहर ना आने पर शोर मचा दिया और वह उन्हें देखने के लिए सीवर लाइन में घुस गया। इसी दौरान ऊपर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। उधर रिक्शा चालक को सीवर टैंक में उतरे चारों युवक बेहोश हुए पड़े मिले। जैसे तैसे चारों युवकों को निकालकर नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया। जहां दो युवकों को चिकित्सकों ने जांच पड़ताल करने के बाद मृत घोषित कर दिया। बेहोश हुए अन्य दो युवकों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिन निकलते ही दो युवकों की मौत हो जाने के बाद परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है। मृतकों की शिनाख्त 22 वर्षीय संदीप और 27 वर्षीय विशाल श्रीवास्तव निवासी शर्मा मार्केट हरोला के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों युवकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

epmty
epmty
Top