भाषण दे रहे सपा नेता की मौत-अचानक नीचे गिरे और उड़ गए प्राण पखेरू

भाषण दे रहे सपा नेता की मौत-अचानक नीचे गिरे और उड़ गए प्राण पखेरू

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर चल रही सैनिक प्रकोष्ठ की बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे नेता अचानक बोलते बोलते जमीन पर गिर पड़े और थोड़ी ही देर में उनके प्राण पखेरू उड़ गए। आनन-फानन में सपा नेता को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मंगलवार को गाजीपुर स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर सैनिक प्रकोष्ठ की बैठक चल रही थी। जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी रामधारी यादव ने बताया है कि होली के उपलक्ष में आयोजित की गई बैठक में सैनिक प्रकोष्ठ के तमाम नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे दूधनाथ सिंह अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। आनन-फानन में साथी कार्यकर्ताओं की ओर से उन्हें अस्पताल में ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सपा जिला अध्यक्ष ने बताया है कि अचानक मौत का शिकार हुए दूधनाथ सिंह पैरा कमांडो से सेवानिवृत्त थे, जिनकी आयु तकरीबन 80 वर्ष से ज्यादा थी। उन्होंने बताया है कि मृतक देवकली ब्लाक के सिरगिठा गोकलपुर गांव का रहने वाला है।

epmty
epmty
Top