बेटी ने भरी कामयाबी की उडान-IAS बन रोशन कर दिया कस्बे का नाम

बेटी ने भरी कामयाबी की उडान-IAS बन रोशन कर दिया कस्बे का नाम

पिलखुवा। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित किये गये भारतीय प्रशासनिक सेवा की परीक्षा के परिणामों में 177 वां रैंक पाकर जनपद हापुड़ क्षेत्र के साथ साथ नगर पिलखुवा का नाम रोशन करने पर शिवांगी गोयल को शुभकामनाएं व बधाई देने वालों का तांता दिन भर लगा रहा।

पिलखुवा के उद्यमी राजेश गोयल की बेटी शिवांगी गोयल ने सोमवार के दिन घोषित हुए यूपीएससी परीक्षा परिणामों में 177 वां रैंक हासिल किया है। परीक्षा परिणाम की सूचना मिलते ही शिवांगी अग्रवाल को उनकी सफलता पर बधाई देने के लिए नगर के गणमान्य लोग उनके गांधी कॉलोनी स्थित आवास पर पहुँचे।


शिवांगी गोयल ने बताया कि उनकी इंटरमीडिएट की शिक्षा होली चाइल्ड स्कूल गाजियाबाद से हुई। इसके बाद उन्होंने बीकॉम ऑनर्स दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से पूर्ण किया। इसके बाद अपने एकमात्र लक्ष्य भारतीय प्रशासनिक सेवा की परीक्षा की तैयारी में जुट गई। यह उनका पांचवा प्रयास था जिसमें उन्होंने सफलता का इतिहास रच दिया।

इस मौके पर सभासद अंशुल मित्तल,मनीष माहेश्वरी,नरेंद्र गोयल,राजीव मित्तल,दिनेश चंद्र पंसारी, शिव कुमार गर्ग,मनोज अग्रवाल,अशोक गोयल व बीना गोयल के अलावा अनेक लोगो ने शिवांगी गोयल को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए उन्हें बधाई दी। इस दौरान शिवांगी तथा उनके पिता राजेश गोयल ने सभी का आभार व्यक्त किया।

epmty
epmty
Top