यूपी पुलिस में एसआई और एएसआई की भर्ती की डेट बढ़ी

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से जल्दी ही एसआई और एएसआई के 243 पदों के लिए नई भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी की जा रही है। बोर्ड ने नई भर्ती के लिए फिलहाल चल रही टेंडर प्रक्रिया में निविदा जमा कराने की तारीख 20 मई 2022 तक बढ़ा दी है।
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से एसआई और एएसआई के 243 पदों पर चल रही नई भर्ती के लिए टेंडर प्रक्रिया में निविदा जमा कराने की तिथि में बढ़ोतरी कर दी है। बोर्ड की ओर से अब टेंडर जमा कराने की डेट 20 मई 2022 निर्धारित कर दी गई है। बताया जा रहा है कि टेंडर जमा करने की प्रक्रिया के पूरी होते ही उत्तर प्रदेश पुलिस एसआई और एएसआई पदों की भर्ती की प्रक्रिया को शुरू कर सकती है।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड के नोटिस के मुताबिक सब इंस्पेक्टर गोपनीय के 66 पदों, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर क्लेरीकल के 143 पदों तथा असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर अकाउंट के 34 पदों पर नई भर्ती प्रक्रिया होनी है।
बोर्ड की ओर से इससे पहले संबंधित एजेंसियों को 6 मई यानी आज सवेरे 10.00 बजे से 2..00 बजे तक अपनी निविदाएं पेश करने को कहा था। इस तारीख को अब बढ़ाकर 20 मई कर दिया गया है।