मंत्री व एमएलए ही बन रहे बीजेपी के लिए खतरा-एक का टिकट कटना तय

मंत्री व एमएलए ही बन रहे बीजेपी के लिए खतरा-एक का टिकट कटना तय

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के मंत्रियों एवं विधायकों का अकर्मण्यता का लेखा-जोखा ही अब पार्टी के लिए खतरा उत्पन्न करने लगा है। राजधानी लखनऊ की 3 विधानसभा सीटों पर मौजूदा मंत्रियों को टिकट देना असुरक्षित मानते हुए एक मंत्री का टिकट काटकर किसी अन्य को थमाया जा सकता है। दो अन्य मंत्रियों के ऊपर भी टिकट कटने की तलवार लटक रही है।

दरअसल अपने उम्मीदवारों की धड़ाधड़ घोषणा कर रही भारतीय जनता पार्टी की ओर से राजधानी लखनऊ की 8 विधानसभा सीटों पर अभी तक कोई फैसला नहीं किया जा सका है। बताया जा रहा है कि आज टिकट वितरण को लेकर राजधानी की सीटों पर पड़ा पर्दा आज उठाया जा सकता है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी की लिस्ट में कई चौंकाने वाली बात सामने आ सकती है। बताया जा रहा है कि कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक और आशुतोष टंडन की सीट बदल कर दोनों को किसी अन्य सीट से उतारा जा सकता है। उधर मंत्री स्वाति सिंह का टिकट कटने की चर्चा राजधानी के गलियारों में तैर रही है। बताया जा रहा है कि सरोजनी नगर सीट पर पति पत्नी के बीच चल रही जद्दोजहद का फायदा किसी तीसरे को दिया जा सकता है। इतना ही नहीं एक विधायक का टिकट भी कटने की चर्चाएं तैर रही है। उल्लेखनीय है कि राजधानी लखनऊ में चौथे चरण में मतदान होना है। नामांकन करने की अंतिम तारीख चुनाव आयोग की ओर से 3 फरवरी निर्धारित की गई है। इस लिहाज से कहा जा रहा है कि बीजेपी की ओर से आज प्रत्याशियों की सूची जारी की जा सकती है।




epmty
epmty
Top