डीजे की धमक पर डांस करने वाले दरोगा फंसे-किए गए लाइन हाजिर

डीजे की धमक पर डांस करने वाले दरोगा फंसे-किए गए लाइन हाजिर

पीलीभीत। शादी समारोह के बीच पहुंचकर वहां पर बज रहे डीजे के ऊपर वर्दी के साथ नाचते हुए जोरदार ठुमके लगाने वाले दारोगा के ऊपर आखिरकार कार्यवाही की गाज गिर ही गई है। पुलिस अधीक्षक ने मामले का संज्ञान लेते हुए दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है। एसपी की ओर से पुलिस क्षेत्राधिकारी को इस मामले की जांच सौंपी गई है।

दरअसल पीलीभीत में आयोजित किए गए एक शादी समारोह का वीडियो पिछले दिनों सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हुआ था। इस वीडियो के भीतर पूरनपुर इलाके में तैनात चौकी इंचार्ज राजीव सिंह चौहान थाना क्षेत्र के जमुनिया जगत गांव में आयोजित किए गए शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। शादी में उस समय तेज आवाज एवं जोरदार धमक के बीच डीजे के ऊपर गाने बज रहे थे। डीजे पर बज रहे गानों की धमक को सुनकर दारोगा खुद को नहीं रोक पाए और वर्दी में ही डीजे पर उनके पांव थिरकने लगे। वर्दी में डांस कर रहे दारोगा का यह मामला किसी ने अपने मोबाईल कैमरे से वीडियों के रूप में कैद कर लिया। बाद में यह वीडियों जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो दारोगा के वर्दी में डांस करने का यह मामला पुलिस अधीक्षक दिनेश पी तक पहुंच गया। उन्होंने इस मामले का संज्ञान लेते हुए दारोगा राजीव सिंह चौहान को लाइन में हाजिर होने का फरमान सुना दिया है। पुलिस अधीक्षक की ओर से इस मामले की निष्पक्ष जांच की जिम्मेदारी पूरनपुर के सीओ वीरेंद्र विक्रम सिंह को सौंपी गई है।

epmty
epmty
Top