सिलेंडर फटने से ढ़हा दो मंजिला मकान- तीन की मौत- सीएम ने जताया दुःख

सिलेंडर फटने से ढ़हा दो मंजिला मकान- तीन की मौत- सीएम ने जताया दुःख

गाजियाबाद। जनपद के थाना लोनी इलाके में आग लगने की वजह से फटे सिलेंडर से मकान का अधिकतर हिस्सा नीचे गिर गया, जिसके नीचे परिवार के लोग दब गये। इस हादसे में तीन लोग की मौत हो चुकी है और अन्य घायलों को हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। एक की स्थिति और गंभीर बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना लोनी इलाके में पड़ने वाले बबलू गार्डन में ऑटो मैकेनिकम मुनीर नामक व्यक्ति का दो मंजिला मकान है। इस मकान में मुनीर की पत्नि और 4 पुत्र व 2 बहू और बच्चे रहते हैं। बताया जा रहा है कि सुबह के वक्त रसाई में खाना बनाया जा रहा था। इसी दौरान गैस लीकेज होने की वजह से रसोई में आग लग गई। आगे ने धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया और कुछ देर बाद ही सिलेंडर फट गया। सिलेंडर फटने के कारण मकान का अधिकतर हिस्सा गिर गया, जिसके मलबे में 8 लोग दब गये थे।

सूचना पाकर पुलिस, फायर विभाग टीम और नगर पालिका की टीम मौके पर पहुंची, जिन्होंने मलबे के नीचे से घायलों को निकालकर हॉस्पिटल में उपचार के लिये एडमिट कराया। इस घटना में पंाच लोगों का घायल होना बताया जा रहा है। मलबे में दबे दो साल के बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों में घर के मालिक मुनीर का बेटा मुज्जसर, बहू रुकैय्या (24), पोती इनायत (10 महीना) और बेटी सानिया (15 साल) शामिल हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को लेकर दुःख व्यक्त किया है।

epmty
epmty
Top