खाना बनाते समय तेज धमाके से फटा सिलेंडर- परिवार के 5 झुलसे

खाना बनाते समय तेज धमाके से फटा सिलेंडर- परिवार के 5 झुलसे

बुलंदशहर। रसोई घर के भीतर खाना बनाते समय जोरदार धमाके के साथ घरेलू गैस सिलेंडर फट गया। इस दौरान घर के लोगों को बाहर भागने का भी समय नहीं मिल सकता, जिसके चलते इस हादसे में सास और बहू समेत परिवार के 5 लोग झुलस गए हैं। गंभीर हालत के चलते सास एवं बहू को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। एक बच्चे समेत तीन घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।

शुक्रवार को गांव झमका निवासी रामवती अपनी सास कश्मीरी देवी के साथ परिवार के लिए खाना बना रही थी। इसी दौरान किसी तरह से गैस सिलेंडर लीक हो गया और उसमें आग लग गई। रसोई में आग के बीच फंसी सास बहू ने जब शोर मचाया तो परिवार के लोग रसोई के भीतर की तरफ दौड़े लेकिन उस समय तक आग बुरी तरह से विकराल रूप धारण कर चुकी थी, जिसके चलते रसोई में खाना बना रही सास एवं बहू तथा अन्य लोगों को घर से बाहर भागने का मौका नहीं मिल सका। इसी बीच तेज धमाके के साथ सिलेंडर फट गया और उसकी चपेट में आकर सास बहू के अलावा परिवार के तीन अन्य सदस्य भी घायल हो गए। सिलेंडर फटने से हुए धमाके की आवाज को सुनकर आसपास के लोग मौके की तरफ दौड़े और किसी तरह से रसोई में धू-धू करके सिलेंडर की आग से जल रहे सामान को एक तरफ करते हुए भीतर फंसे घायलों को बाहर निकाला। आग की चपेट में आकर झुलसे परिवार के सभी सदस्यों को जिला अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच पड़ताल करने के बाद गंभीर रूप से झुलसी सास एवं बहू को प्राथमिक उपचार देने के बाद दिल्ली हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि धमाके साथ फटे सिलेंडर की चपेट में आकर मकान का एक हिस्सा भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

epmty
epmty
Top