साइबर हेल्प सेंटर ने ठगों के अरमानों पर पानी फेर कराए रुपए वापस

साइबर हेल्प सेंटर ने ठगों के अरमानों पर पानी फेर कराए रुपए वापस

मुजफ्फरनगर। पुलिस विभाग के साइबर हेल्प सेंटर ने साइबर ठगों के अरमानों पर पानी फेरते हुए धोखाधड़ी कर खातों से उड़ाए गए 3 लोगों के तकरीबन 71 हजार रुपए की धनराशि उनके खातों में वापिस करा दी है।

दरअसल थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव पीनना निवासी गुड्डू पुत्र मुनेश के पास साइबर ठग ने फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर मनी रिक्वेस्ट भेजी, जैसे ही गुड्डू ने उक्त रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट किया वैसे ही उसके खाते थे 54 हजार 765 रुपए साइबर ठग के खाते में चले गए। पीड़ित ने समय बर्बाद करने के बजाय साइबर हेल्प सेंटर को अपने साथ हुए इस फ्रॉड की जानकारी दी। साइबर हेल्प सेंटर प्रभारी ने मोबिक्विक एवं एयरटेल मनी को इस फ्रॉड से अवगत कराया, जिसके चलते पीड़ित के खाते में 32 हजार एक 165 रूपये की धनराशि वापस आ गई। बाकी बची धनराशि को पीड़ित के खाते में वापस दिलाने के प्रयास हेल्प सेंटर की ओर से किए जा रहे हैं। इसी प्रकार थाना बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहडब्बर निवासी पंकज कुमार पुत्र रामपाल के पास अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर उसे विश्वास में लिया और रिमोट एक्सेस एप डाउनलोड कराते हुए उसके साथ 1 लाख 76 हजार रुपए की धोखाधड़ी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर साइबर हेल्प सेंटर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पायो, एरोन पे एंड फ्लिपकार्ट को इस फ्रॉड से अवगत कराया। जिसके चलते पीड़ित के खाते में 28 हजार 119 रुपए की आंशिक धनराशि वापस आ गई। शेष धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराने के प्रयास जारी है। उधर थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के अहमदनगर कूकड़ा निवासी गुलसनव्वर पुत्र शेर मोहम्मद भी साइबर ठगों का शिकार हो गया। कूपन जीतने के बहाने फर्जी फोन पे अधिकारी बनकर साइबर ठग ने उसके पास मनी रिक्वेस्ट भेजकर उसके साथ 14 हजार 990 रुपए की धोखाधड़ी कर ली। जानकारी मिलने पर साइबर हेल्प सेंटर प्रभारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए फ्लिपकार्ट एवं एक्सिस बैंक को इस फ्रॉड से अवगत कराया। कंपनियों की ओर से की गई कार्यवाही के तहत 9990 रुपए की धनराशि पीड़ित के खाते में वापस आ गई। पीड़ित की शेष धनराशि को उसके खाते में वापस कराने के प्रयास साइबर हेल्प सेंटर की ओर से किए जा रहे हैं।




epmty
epmty
Top