साइबर हेल्प सेंटर ने लाखों रुपए ठगों के हलक से निकाल कराए वापस

साइबर हेल्प सेंटर ने लाखों रुपए ठगों के हलक से निकाल कराए वापस

मुजफ्फरनगर। सब कुछ हाईटेक होती जा रही व्यवस्था के अंतर्गत सक्रिय हुए ठग लगातार नये नये तरीकों से लोगों के साथ धोखाधड़ी कर उनके रुपए उड़ाने में लगे हुए हैं। लेकिन जनपद मुजफ्फरनगर पुलिस की साइबर सेल लगातार पीड़ितों का सहारा बनते हुए धोखाधडी करते हुए ठगी गई धनराशि ठगों के हलक से निकालकर पीडितों को वापस करा रही है। साइबर हेल्प सेंटर ने एक बार फिर से लाखों रुपए की धनराशि ठगों के कब्जे से निकालकर पीड़ितों को वापिस कराई है।

बृहस्पतिवार को साइबर हेल्प सेंटर प्रभारी की ओर से दी गई जानकारी में बताया है कि थाना तितावी क्षेत्र के गांव बुढिना कलां निवासी उमेश कुमार के पास अज्ञात ठग पे परिचित बनकर फोन किया और उससे विभिन्न जानकारियां प्राप्त करते हुए उसके खाते से 69 हजार 10 रूपये की धोखाधड़ी कर ली। पीड़ित ने जब साइबर हेल्प सेंटर को अपने साथ हुई धोखाधड़ी से अवगत कराया तो साइबर हेल्प सेंटर की ओर से तत्काल कार्यवाही करते हुए संबंधित बैंक को उमेश कुमार के साथ हुए फ्रॉड से अवगत कराया गया। बैंक की ओर से तत्काल की गई कार्रवाई के फलस्वरुप धोखाधड़ी से उड़ाई गई समूची धनराशि उमेश कुमार के खाते में आ गई।

इसी तरह मंसूरपुर निवासी शाह आलम पुत्र अयूब के साथ भी परिचित बनकर धोखाधड़ी करते हुए साइबर ठग ने 33 हजार 600 रूपये की धोखाधड़ी कर ली। मामले की जानकारी मिलने पर साइबर हेल्प सेंटर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए फोन पे एवं संबंधित बैंक को इस फ्राड से अवगत कराया गया। जिसके चलते आवेदक के खाते में समूची धनराशि वापस करा दी गई है।

दोनों पीड़ितों ने अपनी सारी धनराशि वापस आने पर साइबर हेल्प सेंटर प्रभारी का आभार व्यक्त किया है।

epmty
epmty
Top