साइबर हेल्प सेंटर बना सहारा-कराए रुपए वापस

साइबर हेल्प सेंटर बना सहारा-कराए रुपए वापस

मुजफ्फरनगर। पुलिस के साइबर हेल्प सेंटर ने ग्रामीण का मददगार बनते हुए परिचित बनकर साइबर ठग द्वारा धोखाधड़ी करते हुए स्थानांतरित करा ली गई तकरीबन 17000 रूपये की धनराशि वापिस करा दी है। रूपये वापिस आने से खुश हुए पीडित ने सेंटर प्रभारी के प्रयासों की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए पुलिस का धन्यवाद अदा किया है।

थाना व कस्बा भोपा निवासी डॉ शुभम राठी के पास एक अज्ञात व्यक्ति ने परिचित बनकर फोन किया और काफी देर तक उनके साथ बातचीत की। इस दौरान साइबर ठग ने चिकित्सक के ऊपर ऐसा प्रभाव डाला कि साइबर ठग की ओर से भेजे गए लिंक को उन्होंने खोल लिया। चिकित्सक के लिंक खोलते ही उनके खाते से 16965 रूपये की धनराशि पलक झपकते ही साइबर ठग के खाते में पहुंच गई। चिकित्सक को अपने साथ हुए जब इस फर्जीवाड़े की जानकारी हुई तो उन्होंने साइबर हेल्प सेंटर पहुंचकर प्रभारी से ठग के विरूद्ध कार्यवाही करने की गुहार लगाई। साइबर हेल्प सेंटर ने देरी किए बगैर फ्लिपकार्ट एवं पेटीएम तथा पेकून फ्रॉड को मामले से अवगत कराया। कंपनियों की ओर से की गई कार्रवाई के चलते चिकित्सक के खाते में 16965 रूपये की संपूर्ण राशि वापस आ गई। हजारों रुपए की धनराशि वापस आने से संतुष्ट हुए चिकित्सक ने साइबर हेल्प सेंटर पहुंचकर प्रभारी के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए मदद के लिए मुक्त कंठ से उनका धन्यवाद अदा किया।





epmty
epmty
Top