साइबर गैंग का भंडाफोड़ कर 4 को किया गिरफ्तार एयरटेलकर्मी भी शामिल

साइबर गैंग का भंडाफोड़ कर 4 को किया गिरफ्तार एयरटेलकर्मी भी शामिल

हरदोई। आईजी रेंज लखनऊ के मार्गदर्शन में हरदोई पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए अंतरराज्यीय साइबर गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से कूट रचित तरीके से तैयार किए गए दस्तावेज बरामद किए हैं। एसएसपी की ओर से साइबर गैंग का भंडाफोड़ करने वाली पुलिस टीम 25000 रूपये का इनाम दिया गया है।

बुधवार को हरदोई मुख्यालय पर हुई प्रेसवार्ता में एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि पिछले काफी समय से जनपद और आसपास के इलाके में एक ऐसा साइबर गैंग सक्रिय था जो फेक पेन कार्ड ऐप के माध्यम से फर्जी तरीके से कूट रचना कर पहचान पत्र बनाते हुए कूट रचित दस्तावेजों के माध्यम से वीआईपी नंबर के सिम स्वैप कर उपभोक्ताओं से लाखों रुपए की वसूली कर रहा था। जनपद की हरदोई पुलिस पिछले काफी समय इस गिरोह के सदस्यों को दबोचने की तैयारी कर रही थी। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बताए गए स्थान पर छापामार कार्यवाही करते हुए 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया। गैंग के सरगना राकेश पाल निवासी संडीला व अन्य बदमाशों से की गई पूछताछ के बाद पता चला कि पकड़े गए बदमाश साइबर अपराधी हैं जो फेस स्वैप एप्लीकेशन तथा फेंक पैन कार्ड ऐप के माध्यम से फर्जी तरीके से कूट रचना कर पहले पहचान पत्र बनाते हैं। उसके बाद कूट रचित दस्तावेजों के माध्यम से वीआईपी नंबर के सिम स्वैप कर उपभोक्ताओं के खाते से उसमें संचित धनराशि को अपने खाते में स्थानांतरित कर लेते हैं। पूछताछ के दौरान पता चला है कि साइबर अपराध के इस गोरखधंधे में एयरटेल के कर्मचारी भी शामिल है, जिनमें से एक एयरटेल कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि जिन लोगों के नाम पता चले हैं। उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसएसपी ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए गैंग में उड़ीसा प्रदेश के अलावा उत्तर प्रदेश के लखनऊ, बाराबंकी और हरदोई के बदमाश शामिल है। जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। एसएसपी हरदोई अजय कुमार ने चारों साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली टीम को 25000 रूपये के इनाम का ऐलान किया है।



epmty
epmty
Top