ठगी से बचाता है 'साईबर कवच': CO

ठगी से बचाता है साईबर कवच: CO

हाथरस। हाथरस पुलिस द्वारा ऑपरेशन साईबर कवच के तहत आम जनमानस को साईबर क्राइम से कैसे बचे, इस संबंध में जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में सीओ द्वारा विद्यालय में वर्कशाॅप का आयोजन कर साईबर कवच का किस प्रकार इस्तेमाल किया जा सकता है, इसकी जानकारी दी गई।


एसपी विनीत जायसवाल के निर्देशन में पुलिस द्वारा 'ऑपरेशन साईबर कवच' चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत श्री सेकसरिया सुशीला देवी पब्लिक स्कूल हाथरस में वर्कशाॅप का आयोजन किया गया। सात दिवसीय अभियान के तहत सीओ रूचि गुप्ता व प्रभारी निरीक्षक ने छात्र-छात्राओं को साइबर कवच अभियान के उद्देश्य के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि तकनीकी के विकास के चलते अपराधी भी अपराध करने के नये-नये तरीके इजाद कर रहे हैं। आजकल प्रत्येक व्यक्ति मोबाइल व इंटरनेट बैंकिंग का प्रयोग कर रहा है। इंटरनेट के प्रयोग किये जाने से जानकारी के अभाव में कई लोग साइबर अपराध का शिकार हो जाते हैं। इसको दृष्टिगत रखते हुए ही ऑपरेशन साइबर कवच अभियान की शुरूआत की गई है। उन्होंने एटीएम बूथ में एटीएम कार्ड के सुरक्षित प्रयोग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जब भी एटीएम बूथ में जाएं, तो यह ध्यान रहें कि बूथ में कोई न हो। एटीएम पिन को भी बहुत ही गोपनीय तरीके से मशीन में टाईप करें।


किसी भी ऐप को मोबाईल फोन में इन्सटॉल करते समय टर्म और कंडीशन का भलीभांति अवलोकन कर लें, क्योंकि इस दौरान निजी डेटा का प्रयोग भी किया जा सकता है। यह डाटा साइबर स्पेस में चला जाता है, जिसका साइबर अपराधी द्वारा दुरूपयोग किया जा सकता है।

उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि जब कोई ऐप इस्तेमाल की जाती है, तो वह ऐप फोन डायरेक्टरी को इस्तेमाल करती है। इससे फोन नम्बर साईबर स्पेस में चले जाते हैं और उनका कोई भी दुरूपयोग कर सकता है। उन्होंने कहा कि अक्सर ई-मेल पर वित्तीय संस्थाओं के नाम से मिलाजुला नाम का फर्जी लिंक बनाकर मेल किया जाता है तथा केवाईसी डिटेल पूर्ण करने के लिये कहा जाता है, इससे वित्तीय जानकारी साइबर अपराधी के हाथों में पड़ जाती है और वह आपको ऑनलाईन फ्रॉड का शिकार बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी लिंक को खोलने से पूर्व उसकी विश्वसनीयता का सत्यापन अवश्य कर लें।

इस दौरान छात्र-छात्राओं को पोस्टर व पम्फलैट्स भी वितरित किये गये। साइबर बचाव से सम्बन्धित बुकलेट भी छात्र-छात्राओं व स्कूल स्टाॅफ को वितरित की गई। सीओ ने कहा कि थोड़ी से सावधनी बरतकर सभी साईबर अपराध का शिकार होने से बच सकते हैं।




epmty
epmty
Top