ओवरटेक करते वक्त कैंटर से भिड़ी क्रूजर- दर्जनों घायल, मचा कोहराम

ओवरटेक करते वक्त कैंटर से भिड़ी क्रूजर- दर्जनों घायल, मचा कोहराम

हापुड। दिल्ली-लखनऊ बाईपास पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही क्रूजर आगे चल रहे कंटेनर को ओवरटेक करने के प्रयास में सामने से आ रहे कैंटर के साथ जा भिड़ी जिससे तीनों ही वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। क्रूजर में 20 से अधिक मजदूर थे, जिनमें से दर्जनभर लोग इस हादसे में घायल हो गए। बाईपास पर हुए इस हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से घायल हुए सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया। तीन वाहनों के आपस में टकराने से हाईवे पर जाम लग गया, जिसे बाद में पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाने में सफलता हासिल की।

बृहस्पतिवार को पीलीभीत से तकरीबन 20 मजदूर क्रूजर गाड़ी में सवार होकर हरियाणा स्थित एक फार्म हाउस पर धान की रोपाई करने के लिए जा रहे थे। दिल्ली-लखनऊ बाईपास पर पहुंचते ही चालक ने आगे चल रहे कंटेनर को ओवरटेक कर जब आगे निकलने का प्रयास किया तो दूसरी तरफ से आ रहा एक कैंटर क्रूजर के साथ भिड गया, देखते ही देखते तीनों वाहनों की आपस में टक्कर हो गई। क्रूजर गाड़ी में सवार तकरीबन दर्जनभर लोग घायल हो गए, जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई।

स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए हादसे में घायल लोगों को बाहर निकालना शुरू किया। इसी बीच थाना हाफिजपुर प्रभारी महेंद्र सिंह भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भिजवाया।

तीन वाहनों के एक साथ भिड़ने से हाईवे पर यातायात जाम हो गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को सड़क से हटवाते जाम को खुलवाकर यातायात को सुचारु किया।

epmty
epmty
Top