बस लाइन में लगाने को कहने पर CRPF जवानों ने पंप मालिक को पीटा

बस लाइन में लगाने को कहने पर CRPF जवानों ने पंप मालिक को पीटा

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में ड्यूटी करने आए सीआरपीएफ के जवानों ने पेट्रोल पंप पर जमकर बवाल मचाया। बस को लाइन में लगाने की बात को लेकर बुरी तरह बिफरे सीआरपीएफ जवानों ने पेट्रोल पंप मालिक की जमकर धुनाई की। इस दौरान उसके बेटों की भी जमकर खबर ली गई। सीआरपीएफ के जवानों के इस बवाल का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

सोमवार को बाराबंकी कोतवाली क्षेत्र के स्वास्तिक पेट्रोल पंप पर चुनाव ड्यूटी करने आए सीआरपीएफ के जवान अपनी बस में डीजल डलवाने के लिए पहुंचे थे। उस समय पेट्रोल पंप पर अन्य वाहन चालक भी अपनी गाड़ियों में डीजल डलवा रहे थे। पेट्रोल पंप के मालिक नवीन जैन के मुताबिक जब उन्होंने इलेक्शन ड्यूटी पर आए सीआरपीएफ के जवानों को अपनी बस लाइन में लगाने के लिए कहा तो इसी बात को लेकर सीआरपीएफ के जवान इतनी बुरी तरह भड़क गए कि उन्होंने पंप मालिक समेत वहां काम कर रहे कर्मियों के ऊपर लात एवं घूंसों से हमला बोल दिया। इतना ही नहीं सीआरपीएफ के जवानों ने पेट्रोल पंप मालिक के बेटे की भी जमकर पिटाई की और उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया। सीआरपीएफ के जवानों के बवाल का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और सीआरपीएफ कर्मियों के बवाल कि लोग निंदा कर रहे हैं। पेट्रोल पंप के मालिक की ओर से सीआरपीएफ के जवानों की इस हरकत के खिलाफ पुलिस से कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है।

epmty
epmty
Top