रिजर्व बैंक के करोड़ों रुपए पड़े रहे सड़क पर-पुलिस की अटकी रही सांसे

रिजर्व बैंक के करोड़ों रुपए पड़े रहे सड़क पर-पुलिस की अटकी रही सांसे

मेरठ। भारतीय रिजर्व बैंक के करोड़ों रुपए से भरा कंटेनर घंटो तक खराब होकर सड़क पर खड़ा रहा। सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। तकरीबन 5 घंटे तक नोटों की सुरक्षा में लगी पुलिस की सांसें अटकी रही। ट्रक में आई कमी को ठीक कराने के बाद उत्तराखंड के लिए रवाना किया गया। उसके बाद ही पुलिस की सांसें सामान्य हो सकी।

दरअसल आरबीआई कानपुर से करोड़ों की सरकारी रकम से भरा कंटेनर उत्तराखंड के लिए रवाना किया गया था। शुक्रवार की सवेरे जनपद मेरठ के बहचौला गांव के सामने पहुंचते ही करोड़ों रुपए लेकर जा रहा कंटेनर खराब हो गया। चालक की ओर से दी गई सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। वैसे तो कंटेनर के साथ अधिकारियों की गाड़ी और पुलिस सुरक्षा में साथ चल रही थी। लेकिन इंचौली थाना क्षेत्र में आरबीआई के नोटों को लेकर जा रहे कंटेनर में खराबी की सूचना के प्रसारित होते ही कुछ ही मिनटों के भीतर इंचोली और गंगानगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और रुपए लदे कंटेनर की सुरक्षा बढ़ा दी गई। एक कंटेनर के चारों तरफ पुलिस की छावनी बनी हुई देखकर आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कई लोग कंटेनर के आसपास ताकझांक की कोशिश करने में लगे तो पुलिस ने उन्हें हडकाकर खदेड़ दिया। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि कानपुर से 4 कंटेनर सरकारी रकम को लेकर उत्तराखंड जा रहे थे। इसी बीच एक कंटेनर की वायरिंग शॉर्ट हो गई। कंटेनर के भीतर करोड़ों की सरकारी रकम थी। इसलिए तुरंत सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाते हुए घटना स्थल को सील कर दिया गया। काफी समय बाद तक जब कंटेनर में आई खराबी में सुधार नहीं आया तो पुलिस ने जेसीबी मशीन बुलाई और रुपयों से लदे कंटेनर को खींचकर थाने में ले गई। काफी मशक्कत के बाद वहां कंटेनर को ठीक कराया गया। तकरीबन 5 घंटे बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की अटकी हुई सांसे सामान्य हो पाई।



epmty
epmty
Top