दो भर्ती परीक्षाओं के स्थगन के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा पर संकट

दो भर्ती परीक्षाओं के स्थगन के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा पर संकट

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रदेश में जारी कोरोना संक्रमण की महामारी के संकट के मद्देनजर मई माह में प्रस्तावित दो परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग के तहत आगामी 23 मई को प्रस्तावित प्रधानाचार्य श्रेणी 2, उप प्रधानाचार्य व सहायक श्रेणी 2 एवं उप प्रधानाचार्य व सहायक निदेशक स्क्रीनिंग परीक्षा 2019 और 30 मई को प्रस्तावित सम्मिलित राज्य कृषि सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 को स्थगित किए जाने का ऐलान किया गया है। परीक्षा नियंत्रक अरविंद मिश्र के अनुसार स्थगित की गई इन दोनों परीक्षाओं की अगली तिथियां बाद में घोषित की जाएंगी।

उधर इन दोनों परीक्षाओं के स्थगन के बाद अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2003 पदों पर भर्ती के लिए प्रस्तावित परीक्षा पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं। दरअसल उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा आयोग ने पूर्व में 26 मई को परीक्षा आयोजित कराने की घोषणा की थी। लेकिन जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर कोरोना वायरस के संक्रमण का संकट बना हुआ है। उस हालात में परीक्षा करा पाना अब मुश्किल ही लग रहा है।




epmty
epmty
Top