फटा गैस सिलेंडर-आधा किलोमीटर तक पहुंचा धमाका- 7 झुलसे

फटा गैस सिलेंडर-आधा किलोमीटर तक पहुंचा धमाका- 7 झुलसे

मेरठ। दोपहर का खाना बनाते समय रसोई घर में रखें गैस सिलेंडर में आग लग गई। इसी दौरान उसमें जोरदार धमाका हुआ और रसोई चारों तरफ से दरक गई। धमाके की चपेट में आकर परिवार के सात लोग झुलस गए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धमाका इतना जबरदस्त था कि सिलेंडर के फटने की आवाज दिन में भी तकरीबन आधा किलोमीटर दूर तक सुनाई दी।

महानगर के टीपी नगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला चंद्रलोक कॉलोनी में रह रहे रमेश के परिवार की महिलाएं सोमवार की दोपहर रसोई घर में खाना बना रही थी। इसी दौरान गैस लीक हो जाने की वजह से सिलेंडर में आग लग गई। जैसे ही खाना बना रही महिला और परिवार के अन्य लोग आग बुझाने के लिए दौड़े, उसी समय आग की तपिश से बुरी तरह गर्म हुआ सिलेंडर जोरदार धमाके के साथ फट गया।

गनीमत इस बात की रही कि गैस सिलेंडर में हुए धमाके से रसोई घर की छत नहीं उड़ी अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था हालांकि दीवारें जरूर इधर उधर से दरक गई है। जोरदार धमाके की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके की तरफ दौड़े और घटनास्थल पर जमा हुए लोगों ने किसी तरह रसोई घर में लगी आग पर काबू पाया।

आग की चपेट में आकर 7 लोग झुलस गए हैं, जिन्हें बागपत रोड स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

epmty
epmty
Top